MP Pappu Yadav Demand Z Security: पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव शनिवार(3 अगस्त) को पटना पहुंचे, जहां उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि मेरी जान को खतरा है. मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए. केंद्रीय गृह मंत्री को मैं 10 बार चिट्ठी लिख चुका हूं. सीएम नीतीश से भी आग्रह कर चुका हूं. उन्होंने कहा कि उनकी सिक्योरिटी बढ़ाई जाए. उनके परिवार वालों को भी धमकी मिल रही है. 


पप्पू यादव को किससे है डर?


पप्पू यादव ने कहा कि संसद में बालू माफिया, मेडिकल माफिया, ड्रग्स माफिया सबका मुद्दा उठा रहा हूं. इसलिए हम को खतरा है. चर्चा यह भी है कि चार पांच करोड़ रुपया अपराधियों को दिया गया है. हमको कहा जा रहा घर में घुसकर मारेंगे. पूर्णिया में नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव जो मेरे करीबी थे उनकी हत्या हो गई. ये पुलिस पता लगाए कि अपराधी हथियार कहां से ला रहे हैं कहां रख रहे हैं.


सांसद ने ये भी कहा कि मैं अपराधियों से डरता नहीं हूं. या तो अपराधी मुझे मार दें नहीं तो जिंदा रहूंगा तो सड़क से लेकर संसद तक अपराधियों को नंगा करुंगा. अपराधियों से मेरी आर-पार की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि मुझे जेड श्रेणी की सुरक्षा मिले. मेरी सुरक्षा में कटौती हुई है. वाई थ्रेड सुरक्षा श्रेणी से वाई श्रेणी की सुरक्षा में रखा गया है. जो मेरे लिए कम है. 


 गृह मंत्री अमित शाह को लिखा था पत्र


बता दें कि पप्पू यादव ने बीते 15 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. उन्होंने लिखा था कि मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों को जान का खतरा है. सांसद ने अमित शाह से अपनी सुरक्षा को वाई कैटेगरी से बढ़ाकर जेड कैटेगरी में करने की मांग की थी.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के फरार तीन गुर्गों की सूचना देने पर इनाम, बिहार पुलिस ने किया ऐलान