Pappu Yadav Statement: संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर संसद में अमित शाह के बयान के बाद राजनीतिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उनके बयान को लेकर कांग्रेस अब बीजेपी के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन कर रही है. मंगलवार 24 दिसंबर को कांग्रेस देशभर में 'अंबेडकर सम्मान यात्रा' निकालेगी. इससे पहले पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है, उन्होंने कहा है कि 'भाजपा साल 1942 से ही लोकतंत्र के पक्ष में नहीं है'. 
 

पप्पू यादव ने की अमित शाह के इस्तीफे की मांग 

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कल होने जा रहे कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, 2003 में अटल जी की सरकार बनी तो उन्होंने दलित की नागरिकता पर ही सवाल खड़ा कर दिया. ये (भाजपा) के लोग आरक्षण के विरोधी हैं, जातीय जनगणना की बात आती है तो विरोध करते हैं. यह लगभग हर बात का विरोध करते हैं. इस्तीफा तो उन्हें (अमित शाह) दे ही देना चाहिए."



 

सांसद पप्पू यादव यहीं नहीं रूके उन्होंने ये भी कहा कि पहले ये लोग बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को खत्म करना चाहते थे. हालांकि जनता और बाबा साहब अंबेडकर के संविधान ने यह होने नहीं दिया. जब तक अमित शाह इस्तीफा ना दें तब तक अंबेडकर सम्मान यात्रा निकाली जानी चाहिए. भाजपा साल 1942 से ही लोकतंत्र के पक्ष में नहीं है, लेकिन हम लोग ऐसा होने नहीं देंगे 


कांग्रेस का अमित शाह के साथ बीजेपी पर भी निशाना  


आपको बता दें कि कांग्रेस ने 22 और 23 दिसंबर को देश के 150 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और अमित शाह के साथ बीजेपी पर भी निशाना साधा. अू मंगलवार 24 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी देशभर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सम्मान यात्रा निकालने जा रही है. कांग्रेस अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ देशभर में आंदोलन कर रही है, कांग्रेस पार्टी किसी भी हास में इस मुद्दे को अपने हाथ से जाने देना नहीं चाहती, कांग्रेस तो पहले से ही संविधान और दलितों के मुद्दे पर बीजेपी पर हमलावर थी, अब अमित शाह के बयान के बाद कांग्रेस के आरोपों को और बल मिल गया है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Naxalite: बिहार में 5 वर्षों में नक्सली गतिविधि में 72% की गिरावट, खात्मे के लिए व्यापक स्तर पर चल रहा अभियान