Pappu Yadav On CM Nitish: 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर पटना में बीजेपी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी के एक भजन को लेकर अपत्ति जताई गई.  गायिका देवी के गए भजन पर बीजेपी के कुछ लोग भड़क गए और गायिका को माफी तक मांगनी पड़ी. अब इस घटना को लेकर सांसद पप्पू यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा है कि आपके सारे सिद्धांत को बीजेपी निगल गई है! हालांकि इस पोस्ट में पप्पू यादव ने बीजेपी को कुछ नहीं कहा. 


पप्पू यादव का सीएम नीतीश पर तंज


सांसद पप्पू यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, "नीतीश जी, गांधी जी का नाम ले गोडसे का शासन मत चलाइए. अब यह दर्शाता है, कैसे आपके सारे सिद्धांत को बीजेपी निगल गई है! मैं बेलगावी कर्नाटक में कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में शामिल होने आया हूं! लौटकर इस मुद्दे और BPSC परीक्षार्थियों के मसले पर 
फ़ैसलाकुन लड़ाई लड़ेंगे!"


दरअसल भोजपुरी गायिका देवी ने बुधवार को पटना में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी का भजन 'रघुपति राघव राजा राम पति तपवन सीता राम, सबको सम्मति दे भगवान' गाया था, जैसे ही भजन शुरू हुआ, बीजेपी के कई लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उसके बाद गायिका देवी ने इसके लिए खेद जताया, तब जाकर वहां गर्म माहौल शांत हुआ. इस हंगामे का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें साफ दिख रहा है कि लोगों को शांत कराने के लिए बीजेपी को बड़े नेताओं को मंच पर आना पड़ा उन्होंने गायिका के कान में कुछ कहा और फिर 'जय श्री राम के नारे लगे'. उसके बाद दोबारा कार्यक्रम शुरू हुआ. 


इस मामले पर बिहार की राजनीति गर्म


इसे लेकर राजनीति अब तेज हो गई है. लालू यादव ने भी इसे लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. हालांकि पप्पू यादव ने बीजेपी पर हमला ना बोलकर इसके लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने चेतावनी भी दी है कि इसकी लड़ाई लड़ी जाएगी. पप्पू यादव ने साफ तौर पर सीएम नीतीश पर गोडसे का शासन चलाने का आरोप लगाया है.  


ये भी पढ़ेंः पटना में महात्मा गांधी के भजन 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम' पर भड़के BJP के लोग, भोजपुरी गायिका देवी को मांगनी पड़ी माफी