Rajiv Pratap Rudy On Tejashwi yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गंभीर आरोप लगाए थे कि छपरा में एक खास समुदाय यादव वर्ग को टारगेट कर मारा जा रहा है. इस पर छपरा से सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बुधावार (19 जून) को कहा कि सरकार हमेशा प्रयास करती है कि अपराध पर नियंत्रण किया जाए और कहीं ऐसा लगता है कि कुछ ऐसे लोग हैं, जो इस प्रकार की घटना में लिप्त हैं. मरने वाला और मारने वाला दोनों एक समाज से घटनाक्रम के अनुसंधान में भी वही लोग पाए जाते हैं तो विशेष रूप से कार्रवाई होगी.


तेजस्वी यादव पर क्या बोले राजीव प्रताप रूडी


सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने समाज पर उंगली उठा रहे हैं, जो कहीं से उचित नहीं है और हत्या तो हत्या है. कोई भी हत्या गलत मानी जाएगी. तेजस्वी यादव अपने समाज को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं जो उचित नहीं है. अपराधी अपराधी होता है, जो किसी भी जात का हो. तेजस्वी यादव की बातों से लग रहा है कि कहीं वह अपराधियों को संरक्षण तो नहीं दे रहे हैं.


देवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर कही ये बात


देवेश चंद्र ठाकुर के बयान को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा कि आप लोगों ने उनके बयान को गलत तरीके से लिया है. उनका कहना है कि कभी कोई भी कुछ अपना काम करवाने आए तो कभी किसी की जात पूछकर और हम लोगों ने कभी किसी की जात पूछ कर किसी का चेहरा देखकर कोई काम नहीं किया. हमारे दरवाजे पर जो भी व्यक्ति आता है सभी सम्मानित है. वह किसी भी जाति का हो. जब वोट के बारे में चर्चा होती है तो वोट के दिन कुछ समाज के लोग एक समाज के साथ जुड़ जाते हैं तो अफसोस होता है. देवेश चंद्र ठाकुर ने इतने लोगों की मदद की है, तो वो अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहे होंगे.


'अपराधियों के साथ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए'


वहीं, बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल के बयान पर राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि कानून व्यवस्था और प्रशासन का यह काम है, लेकिन अपराधियों के साथ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए हमारा भी ऐसा मानना है. वहीं निर्माणाधीन पुल के ढह जाने को लेकर कहा कि जांच हो रही है, सरकार उस पर कार्रवाई करेगी. 


ये भी पढ़ेंः Rahul Gandhi Birthday: 'अगला लंच कतला या रोहू', राहुल गांधी ने जन्मदिन की बधाई पर पूछा, तेजस्वी यादव ने दिया जवाब