बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के बाद अब राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने लव जिहाद को लेकर कानून बनाने का समर्थन किया है. दरअसल, राजसभा सांसद राकेश सिन्हा इन दिनों बिहार के बेगूसराय में हैं और आज बलिया के तुलसी टोल मध्य विद्यालय में उनके सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था.


सम्मान समारोह के बाद सांसद राकेश सिन्हा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लव जिहाद को रोकने के लिए जिन राज्यों को जरूरत महसूस हो रही है वहां कानून बनाए जा रहे हैं. यह कानून किसी वर्ग विशेष के लिए नहीं बल्कि घटनाओं को लेकर बनाई जा रही है. लव जिहाद पर जल्द रोक लगाई जानी चाहिए. लव जिहाद की घटना को कुछ लोग अंजाम देते हैं लेकिन इसका सामाजिक ध्रुवीकरण बड़े पैमाने पर होता है.


उन्होंने कहा कि जिस राज्य की राज्य सरकार को लग रहा है कि कानून बनना चाहिए वो राज्य सरकार इस कानून का समर्थन कर रही है और जहां जरूरत नहीं है वहां की सरकार इसका समर्थन नहीं कर रही है.


बता दें कि इससे पहले छठ पूजा के लिए अपने घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लव जिहाद पर कानून बनाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि कई राज्यों में इसको लेकर कानून बनाए जा रहे हैं और जरूरत है कि बिहार जैसे राज्य में भी लव जिहाद को लेकर कड़े कानून बनाए जाएं.


यह भी पढ़ें - 


बिहार: उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की उम्र को लेकर छिड़ा विवाद, यहां जानें- क्या है पूरा मामला?