Bihar News: संजय झा बने JDU के कार्यकारी अध्यक्ष, कहा- 'बिहार के लिए स्पेशल स्टटेस जरूरी'
Sanjay Jha: जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संजय झा को जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने नई जिम्मेदारी दी है, उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.
![Bihar News: संजय झा बने JDU के कार्यकारी अध्यक्ष, कहा- 'बिहार के लिए स्पेशल स्टटेस जरूरी' bihar-mp-sanjay-jha became acting president-of-jdu-national-executive nitish kumar Bihar News: संजय झा बने JDU के कार्यकारी अध्यक्ष, कहा- 'बिहार के लिए स्पेशल स्टटेस जरूरी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/29/63b2d46eee523ec894311d99b185e31617196509913231008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Jha Became Acting President: जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संजय झा को जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इसकी चर्चा पहले से ही थी, जिस पर अब मुहर लग चुकी है. कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद संजय झा ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि जेडीयू राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बने और ये हम अपने नेता को गिफ्ट कर सकें. जिनको लगता था कि नीतीश कुमार अब खत्म हो गए हैं. इस बार के चुनाव में बिहार ने दिखा दिया कि नीतीश कुमार की प्रासंगिकता आज भी वैसी है.
बिहार के लिए स्पेशल पैकेज की बात की
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने नई जिम्मेदारी दी है, उस पर खरा उतर सकूं यही कोशिश रहेगी. बिहार को स्पेशल पैकेज मिले. फाइनेंस कमीशन का कमेंट आया है. मक़सद है कि बिहार को मदद मिले ताकि स्टैंड आउट हो. झारखंड में बीजेपी के साथ लड़े इस पर हम बीजेपी से बात करेंगे. बता दें कि संजय झा नीतीश कुमार के काफी विश्वसनीय और खास जेडीयू नेताओं में रहे हैं. वो राज्यसभा में जेडीयू संसदीय दल के नेता भी बनाए गए हैं. वो सवर्ण जाति आते हैं. बिहार में नीतीश कुमार को एनडीए के साथ लाने में संजय झा की बड़ी भूमिका रही है.
#WATCH दिल्ली: जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा, "बहुत बड़ी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे दी है। मैं उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। उन्होंने 20 साल में बिहार में बड़ा बदलाव लाया है। इनके काम को, बात को… pic.twitter.com/EqyPj8Y1aN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2024
बैठक में कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में दिल्ली में आयोजित जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. बिहार को स्पेशल स्टेटस देने की मांग भी की गई है. साथ ही झारखंड में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई है. बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर भी बातचीत हुई. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सांसद संजय झा, जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी और दिलेश्वर कामैत के अलावा तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)