MP Shambhavi Chaudhary: देश की संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस सत्र में बिहार के कई नेताओं की आवाज भी सदन में खूब गूंज रही है. उन्हीं में से एक हैं चिराग पासवान की पार्टी लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) की युवा सांसद शांभवी चौधरी, जिनके भाषण इन दिनों सदन में खूब गूंज रहे हैं. वो अपनी बातों को बड़ी बेबाकी से रखती हैं. पहली बार लोकसभा पहुंची बिहार की इस युवा नेता ने सोमवार (16 दिसंबर) को अपने क्षेत्र समस्तीपुर में सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं को सदन के पटल पर रखा.
शांभवी चौधरी ने संसद में क्या कहा?
शांभवी चौधरी ने आज लोकसभा में समस्तीपुर के भोला टॉकीज ROB और मुक्तापुर ROB के शीघ्र निर्माण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं के जल्द शुरू होने से ना सिर्फ जाम की समस्या खत्म होगी, बल्कि आवागमन भी सुलभ और तीव्र होगा. व्यापार की दृष्टि से भी समस्तीपुर के लोगों को बड़ी सुविधा होगी.
इससे पहले संविधान के 75वें वर्ष की शुरुआत के मौके पर सांसद ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा था. लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान वो कांग्रेस सांसदों पर खूब गरजी थीं. उन्होंने अपने भाषण से सबका ध्यान खींचा था. कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों के बयान को लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को खूब सुनाया था.
बिहार की इस यूवा सांसद ने कहा था कि 'मुंह में राम बगल में छुरी' यह कहावत विपक्ष पर बिल्कुल भी फिट नहीं बैठती, क्योंकि विपक्ष श्री राम का नाम तो नहीं ले सकता, लेकिन छुरी लेकर संविधान की हत्या करने की कोशिश बार-बार जरूर करता है. इसलिए हम कहते हैं कि संविधान नेताओं के हाथ में नहीं बल्कि उनके दिल में होना चाहिए.
चिराग पासवान की पार्टी से बनी हैं सांसद
आपको बता दें कि शांभवी चौधरी चिराग पासवान की पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ कर पहली बार लोकसभा पहुंची हैं. वो बिहार के बड़े मंत्रियों में से एक अशोक चौधरी की बेटी हैं, जो समस्तीपुर से सांसद हैं. शीतकालीन सत्र के दौरान वो काफी सहज और सुलझे हुए अंदाज में अपनी बातों को सदन में रख रही हैं. लोकसभा चुनाव के समय पीएम मोदी इनके चुनाव प्रचार में बिहार पहुंचे थे और इस इस युवा नेता को जीत का आशीर्रवाद दिया था. अब सांसद बन कर शांभवी चौधरी अपने क्षेत्र और बिहार की समस्याओं को जोरदार तरीके से सदन में उठा रही हैं.
ये भी पढ़ेंः डॉ एस सिद्धार्थ के निरीक्षण ने बिहार के स्कूलों में मचाया हड़कंप, वीडियो कॉल से ही नप गए कई शिक्षक और एचएम