Mukesh Sahani News: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने दरभंगा में (24 सितंबर) को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के विस्तार और मजबूती पर जोर दिया. इस दौरान उन्होंने विस चुनाव को लेकर कई अहम बातें भी की. साथ ही नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें अब सत्ता से सेवानिवृत्त हो जाना चाहिए. 


अशोक चौधरी की कविता का किया समर्थन


सहनी ने अशोक चौधरी की कविता का हवाला देते हुए कहा कि हर व्यक्ति की एक उम्र होती है, जिसमें उसके पास सोचने-समझने की शारीरिक क्षमता होती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे समय से बिहार को चला रहे हैं. आप लोग देख रहे हैं कि हाल के दिनों में मुख्यमंत्री ने कुछ ऐसे बयान दिए हैं, जो देश-दुनिया में चर्चा का विषय बन गए. बढ़ती उम्र के कारण वे कई चीजें भूल जाते हैं. अशोक चौधरी ने जो बातें लिखी हैं, सही लिखी हैं. 


उन्होंने ये भी कहा कि हम राज्य की सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. सभी दल अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. हम महागठबंधन में हैं और सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. दरअसल वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने दरभंगा में अपने आईटी सेल के पदाधिकारियों और युवाओं के लिए एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था.  दरभंगा के एक होटल के सभागार में वीआईपी आईटी सेल की बैठक सह प्रशिक्षण शिविर को उन्होंने संबोधित किया.


इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य पार्टी की डिजिटल सेना को सशक्त बनाना और उन्हें तकनीकी ज्ञान से लैस करना है. इस मौके पर मौजूद पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने अपने आईटी सेल लोगों से अगले चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया. कार्यक्रम में खासकर फेसबुक और यूट्यूब जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कंटेंट क्रिएशन और मोनेटाइजेशन की प्रक्रिया पर गहन जानकारी दी गई.


पार्टी के विस्तार और मजबूती पर दिया जोर


सहनी ने कहा कि इस प्रशिक्षण के जरिए युवाओं को न सिर्फ आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान किया जाएगा, बल्कि वे समाज के अन्य लोगों को भी इस दिशा में प्रेरित कर सकेंगे. प्रशिक्षण शिविर के आयोजन से युवाओं को इस बात की व्यावहारिक समझ दी जाएगी कि वे अपने डिजिटल कंटेंट को कैसे अतिरिक्त आय का जरिया बना सकते हैं. सहनी ने कहा कि यह शिविर निषाद समुदाय को सशक्त बनाने के साथ-साथ पार्टी के विस्तार और मजबूती के महाअभियान में योगदान देने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'बिहारवासी कैसे उत्साहित हैं'? सीएम नीतीश की पोस्ट पर आरजेडी का सवाल, PM मोदी को दी थी बधाई