पटना: बिहार में सीएम नीतीश की नेतृत्व एनडीए सरकार की गठन हो चुकी है. मंगलवार को सीएम नीतीश समेत सभी 15 मंत्रियों को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है. ऐसे में नीतीश कैबिनेट में पहली बार मंत्री बने वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा है कि वे प्रदेश के युवाओं के लिए काम करेंगे. प्रदेश के युवा बिहार से बाहर न जायें, वे इसके लिए काम करेंगे.
दरअसल, मुकेश सहनी के मंत्री बनने के बाद निषाद विकास संघ ने एक सम्मान सभा का आयोजन किया था. इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए मुकेश सहनी काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा कि एक अति पिछड़ा के बेटे को यह सम्मान दिया गया है. यह पद मुझे विरासत में नहीं मिला है. मैं अपने अंतिम सांस तक गरीबों के लिए काम करता रहूंगा.
मुकेश सहनी ने बिहारवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेशवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फिर से विश्वास जताया है उसके लिए हम धन्यवाद करते हैं. जो भी कमी होगी, उसे एनडीए के सरकार में पूरा किया जाएगा. हमारे कार्यकर्ता साथ मिलकर काम करेंगे. हम बिहार की बारह करोड़ जनता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करते रहेंगे.
मुकेश सहनी ने बिना नाम लिए राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग अपने घर में बैठकर माथा नोचते होंगे कि हमने क्या काम कर दिया.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद कल शपथ ग्रहण समारोह हुआ था. जिसमें चार सीटों पर जीती वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को भी मंत्री बनाया गया है. हालांकि विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी हार गये थे, जिसके चलते जल्द ही उन्हें विधान परिषद भेजा जाएगा.