मोतिहारी: बिहार में पंचायत चुनाव के बाबत राज्य भर में चुनाव आचार संहिता लागू है. आचार संहिता का उल्लंघन न हो इस बात को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है. ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि प्रखंड का है, जहां अचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. वहीं, नियमों को तार तार करने वाले कोई और नहीं बल्कि खुद मुखिया पति है.
वीडियो वायरल होते ही चर्चाएं शुरू
बता दें कि पूरा मामला जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घिवाढार पंचायत का है, जहां मुखिया पति ने आर्केस्ट्रा में नर्तकियों पर जमकर पैसे उड़ाए हैं. मुखिया पति द्वारा की गई इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही लोगों के बीच में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
कार्यकाल में विकास कार्य नहीं किए
लोगों का कहना है कि भले ही वर्तमान मुखिया ने अपने कार्यकाल में विकास कार्य नहीं किए. कितने ही लोगों के शौचालय का पैसा भी हजम कर लिया. लेकिन चुनाव नजदीक आते ही लोगों के बीच कौन कहे नर्तकियों पर भी पैसों की बरसात कर और करवा रही हैं. जानकारी अनुसार वायरल वीडियो एक छठीयार उत्सव का बताया जा रहा है. उसी में आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया था, जिसमें मुखिया पती ने जमकर मजा लिया और पैसों की तो बरसात ही कर दी. हालांकि, एबीपी न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
इधर, इस मामले में हरसिद्धि थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान ने बताया वायरल वीडियो के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. वहीं, जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. लेकिन मुखिया पति को न तो प्रशासन का डर है, न कानून का भय.
यह भी पढ़ें -