बांका: बिहार के बांका जिले में बुधवार को मुखिया के बेटे ने अपने पिता की हत्या के आरोपी को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के मेघुआ बाछनी गांव की है, जहां मुखिया के बेटे ने हाल ही में जेल से छूटकर आए हत्यारोपी पवन मंडल को गोली मारकर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है.


घायल ने कही ये बात


इधर, घायल पवन मंडल ने कुशमाहा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी के बेटे धर्मेंद्र कुमार और देवराज कुमार और मुखिया के भाई बमबम मंडल पर गोली मारने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने गांव के ही एक व्यक्ति को रुपये देने गया था. इसी दौरान लौटने के क्रम में मुखिया के बेटे ने उसपर गोलीबारी कर दी. गोली उसके पैर में गोली लगी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.


कुछ वर्ष पहले मुखिया पति की हुई थी हत्या


मालूम हो कि कुछ वर्ष पूर्व मुखिया के पति नवल किशोर चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पवन मंडल, उसके पिता सीताराम मंडल समेत अन्य लोगों को नामजद किया गया था. जख्मी युवक फिलहाल जमानत पर बाहर आया था, जबकि उसके पिता और अन्य अभी भी जेल में बंद हैं.


मुखिया ने कही ये बात


स्थानीय लोगों की मानें तो आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि, मुखिया ने कहा कि इस घटना में उनके बेटों का नाम साजिश के तहत लिया जा रहा है. इधर, इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद यादव ने कहा कि जख्मी द्वारा अब तक प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.


(इनपुट- खगेन्द्र शर्मा)


यह भी पढ़ें - 


शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे तेजस्वी यादव, धरना स्थल से मुख्य सचिव को लगाया फोन

राजधानी पटना में कोर्ट जा रहे मुंशी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस