Pawan Singh Photos: भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की एक्टिंग और उनके फिल्मों के लाखों लोग दीवाने हैं. पवन सिंह हाल ही में लंदन से वापस इंडिया लौटे हैं. वहीं मुंबई (Mumbai) पहुंचते पवन सिंह सबसे सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) में गए और भगवान श्री गणेश भगवान के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. इसकी तस्वीर पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है.
सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे पवन सिंह
दरअसल पवन सिंह पिछले डेढ़ महीने से अपने आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन (London) गए हुए थे. वहीं अब शूटिंग पूरा होने के बाद पवन सिंह वापस इंडिया लौट आए है. इस बात जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया (Social Media) के जरिये फैन्स को दी है. पवन ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए बताया वो इंडिया आने के बाद सबसे पहले सिद्धिविनायक मंदिर में गणेश भगवान के दर्शन करने पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अब वो बहुत जल्द अपने होली के गानों की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.
Gujarat 5 Famous Temples: जानिए- गुजरात के 5 मंदिरों के बारे में जिनमे छिपा हैं एक अनसुना रहस्य
कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं पवन
बता दें कि पवन सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फैन्स के साथ रूबरू होते हैं. वो अपनी लाइफ की हर अपडेट फैन्स के साथ शेयर करते हैं. फैन्स भी उनकी हर पोस्ट को खूब लाइक करते हैं. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो पावरस्टार पवन सिंह बहुत जल्द बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले है. सभी फिल्मों की शूटिंग भी उन्होंने पूरी कर ली है.