पटना: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) में बिहार के मुंगेर की रहने वाली मनीषा रानी (Manisha Rani) छाई रहीं. सोमवार (14 अगस्त) को शो का फिनाले था. शो के टॉप 3 की बात करें तो एल्विश यादव (Elvish Yadav) विनर बने. अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) शो के पहले रनरअप थे. वहीं मनीषा रानी शो की सेकंड रनरअप रहीं. मनीषा रानी शो में विजेता बनें इसके लिए बिहार से भी लोगों ने खूब वोट किया था. अब मनीषा रानी ने बिग बॉस का एक्सपीरियंस शेयर किया है.


बोलीं मनीषा- मजेदार रहा एक्सपीरिएंस


एक चैनल से बातचीत में उन्होंने यह कहा कि टीवी पर जो लगता था वो अंदर जाकर पता चला कि आसान नहीं है. अगर जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं तो आसानी से कुछ नहीं मिलता है. दो महीने जो हम लोगों ने स्ट्रगल किया वो आसान नहीं था. एक्सपीरिएंस मजेदार रहा. एक सवाल पर कि आप टॉप थ्री में रहीं, नहीं जीत पाईं इसका दुख हुआ? इस पर मनीषा रानी ने कहा कि उन्हें बिल्कुल भी इस बात का दुख नहीं है. इस शो ने उन्हें बहुत कुछ दिया है.


एल्विश और अभिषेक टॉप टू में थे आपको क्या लगता है कौन योग्य था? जवाब में मनीषा ने कहा कि हम तीनों में यही चर्चा होती थी कि तीनों में से कोई भी जीते हमलोग हमेशा खुश हैं क्योंकि हमारा दोस्त जीत रहा है. मैंने अभिषेक को पहले दिन से मेहनत करते देखा है. मेरा ये था कि अभिषेक जीतता तो अच्छा लगता. एल्विश जीता तो भी खुश हूं.


एल्विश अगर सिंगल रहता तो...


मनीषा ने कहा कि उनका सलमान खान से मिलना ड्रीम था जो पूरा हुआ. शो में उनके पापा भी आया. बिग बॉस के बारे में वह सपने में देखती थी जो सब पूरा हुआ. एक और सवाल के जवाब में मनीषा ने कहा कि एल्विश की पहले से कोई सेटिंग है. अगर वो सिंगल रहता और प्रपोज करता तो सोच लेती. लड़का ठीक है. जब वह किसी के साथ है तो मुझे बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, लेकिन इतना ध्यान नहीं देना है.


बिहार के मुंगेर की रहने वाली हैं मनीषा


बता दें कि टिक-टॉक और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के बाद अब मुंगेर की बेटी मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी 2 में पहुंचीं थीं. मनीषा मुंगेर शहर के शादीपुर की रहने वाली हैं. पिता मनोज कुमार चंडी पेशे से ट्रांसपोर्ट कूरियर संचालक हैं. मां गृहिणी हैं. मनीषा चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं. 


यह भी पढ़ें- Bindeshwar Pathak: बिहार के रहने वाले सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का निधन, CM ने जताया शोक