Munger Police Disclosed Murder Case: मुंगेर के 22 वर्षीय किशन शर्मा की हत्या का रविवार (22 सितंबर) को  पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक दुपट्टे से गला दबाकर हत्या की गई थी. किशन शर्मा की जान प्रेम प्रसंग में गई है. इस मामले में युवती की मां के साथ दो ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल 17  सितंबर की देर रात किशन शर्मा अपने गांव की 17 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका के घर उससे मिलने गया था, जंहा लड़की के परिवार वालों ने उसकी हत्या कर दी थी. 


आठ लोगों को बनाया गया था नामजद अभियुक्त


18 सितम्बर को जिले के  गंगटा थाना क्षेत्र के दरियापुर पंचायत टू के जमघट गांव स्थित बाबूलाल यादव के बगीचे में 22 वर्षीय एक युवक का शव मिला था.  मृतक युवक की पहचान जमघट गांव निवासी अशोक शर्मा के पुत्र किशन शर्मा के रूप में हुई थी. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने हत्या के मामले में गंगटा थाना में आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.


प्राथमिकी दर्ज होने के बाद  एसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में  एसआईटी टीम का गठन किया गया, जिसमें खड़गपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चन्दन कुमार, गंगटा थानध्यक्ष राहुल कुमार टेटिया, बंबर थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह और जिला आम सूचना इकाई की टीम को शामिल कर मुंगेर सहित पास के जिले जमुई में भी छापेमारी की गई, जंहा पुलिस ने तीन अभियुक्त को  गिरफ्तार किया.


खड़गपुर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी चन्दन कुमार ने शनिवार को एसपी कार्ययालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि मृतक युवक किशन शर्मा  की प्रेम प्रसंग में हत्या की गई थी. 17  सितंबर की देर रात किशन शर्मा अपने गांव में प्रेमिका के  घर  मिलने गया था, जंहा लड़की  के परिवार वालो ने दोनों को देख लिया. इसके बाद घरवालों ने किशन शर्मा को पकड़कर लिया और उसे गले में दुपट्टा लगाकर गला दबाकर हत्या कर दी गई. इसके बाद लड़की के घरवालों और अन्य ग्रामीणों की मदद से शव को ठिकाने लगाने के लिए  बाबूलाल यादव के बगीचे में शव को फेंक दिया था.


पुलिस ने शव के पास से बरामद किया था दुपट्टा 


डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस ने दुपट्टा को बरामद किया था, जिसके आधार पर वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के बाद लड़की की मां सरिता देवी, ग्रामीण संजय पंडित और भवेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया.  उन्होंने  बताया कि लड़की की मां को खड़गपुर थाना क्षेत्र के इलाके से और दो अन्य ग्रामीण को  गंगटा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.


उन्होंने कहा कि इस हत्या में तीन नामजद लोगों को गिरफ्तार किया गया. अन्य पांच नामजद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. डीएसपी चंदन कुमार ने बताया कि मृतक का मोबाइल अब तक बरामद नहीं हो सका है. पुलिस इस जांच में जुटी है कि लड़की ने युवक को मिलने के लिए  फोन कर घर पर बुलाया था या लड़की के घर वालों ने युवक की हत्या के नियत से लड़की का सहारा लेकर फोन कर बुलाया था, इसकी जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: नवादा में तेजस्वी यादव का नाम सुनते ही गुस्से में आ गए जीतन राम मांझी, प्रशासन पर भी उठाए सवाल