Bihar Municipal By-Election Results Highlights: मधुबनी, गया, नवादा, जमुई, बांका समेत कई जगहों से आया परिणाम, सहरसा में बेनप्रिया 1368 मतों से विजयी

Bihar Municipal By-Election Results 2023: बिहार के 31 जिलों के 58 नगर पालिका में बीते 9 जून को मतदान हुआ था. इसके नतीजे आज (11 जून) को घोषित किए गए हैं.

ABP Live Last Updated: 11 Jun 2023 07:49 PM
केसरिया नगर निकाय चुनाव परिणाम

केसरिया नगर निकाय चुनाव में मुख्य पार्षद किरण देवी, उप मुख्य पार्षद खुशबू देवी समेत 11 वार्ड कमिश्नर की जीत हुई. 


लिस्ट पर डालें एक नजर


वार्ड 01- सीता देवी 
वार्ड 02 -रविन्द्र कुमार पांडेय 
वार्ड 03 - कुलपति देवी 
वार्ड 04 -रजनेश कुमार राम 
वार्ड 05- मनोज राम
वार्ड 06 - शांति देवी 
वार्ड 07-रजनीश कुमार पाठक उर्फ रिंकू पाठक
वार्ड 08 - उमरावती देवी 
वार्ड 09 - अजीत कुमार साहू 
वार्ड 10 - गोवर्धन महतो 
वार्ड 11 - प्रियंका जयसवाल 

सहरसा नगर निगम चुनाव में बेनप्रिया 1368 मतों से विजयी

बेनप्रिया 1368 मतों से जीत गई हैं, हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं हुई है.


1.बेनप्रिया मेयर(विजेता) पूर्व भाजपा विधायक स्वर्गीय संजीव झा की पत्नी.
2.मोहम्मद नजीर(उपविजेता)
3.रेणु सिन्हा(जेडीयू सांसद दिनेश चंद्र यादव की पत्नी.


 

डुमरांव नगरपरिषद विजेता घोषित

मुख्य पार्षद सुनीता गुप्ता- 11507
मुख्य पार्षद दूसरे नंबर पर रही आशा देवी -6236




सुनीता गुप्ता


विभिन्न वार्ड के लिस्ट पर डालें एक नजर


वार्ड संख्या 1-पार्वती देवी
वार्ड संख्या 2-प्रमिला देवी
वार्ड संख्या 3-चंदन कुमार 
वार्ड संख्या 4-लच्छू चौधरी
वार्ड संख्या 5-शहाबुद्दीन
वार्ड संख्या 6-धनंजय पांडे
वार्ड संख्या 7-अनीता देवी
वार्ड संख्या 8-समीउल्ला कुरेशी
वार्ड संख्या 9-तारा खातून
वार्ड संख्या 10-कन्हैया राम
वार्ड संख्या 11-उमेश गोस्वामी
वार्ड संख्या 12-पवन गोंड 
वार्ड संख्या 13-राजेश सिंह
वार्ड संख्या 14-प्रियंका चौरसिया
वार्ड संख्या 15-मीना देवी
वार्ड संख्या 16-अनिल कुमार राय
वार्ड संख्या 17-निर्मला देवी
वार्ड संख्या 18-अनु कुमारी
वार्ड संख्या 19 -श्याम कुमार शर्मा
वार्ड संख्या 20-कंचन सिन्हा
वार्ड संख्या 21-महरून निशा
वार्ड संख्या 22-अमर कुमार 
वार्ड संख्या 23-धीरेंद्र कुमार निराला
वार्ड संख्या 24-शाहिना परवीन
वार्ड संख्या 25-आनंद कुमार कुशवाहा
वार्ड संख्या 26 मोसरत जहां
वार्ड संख्या 27-नीतू शर्मा
वार्ड संख्या 28-सुभद्रा देवी
वार्ड संख्या 29- विजय कुमार वार्ड संख्या 
वार्ड संख्या 30-भागमनी देवी वार्ड संख्या 
वार्ड संख्या 31-चंद्रावती देवी वार्ड संख्या 
वार्ड संख्या 32-संध्या देवी
वार्ड संख्या 33-मीरा देवी
वार्ड संख्या 34-धनजी कुमार  
वार्ड संख्या35 धन लगनी देवी

बांका नगर परिषद चुनाव में विजयी वार्ड पार्षद सदस्यों की सूची

वार्ड नंबर  1 से विजेता- ललिता देवी (429 मत), निकटतम प्रतिद्वंद्वी- सीता देवी (406 मत)
वार्ड नंबर  2 से विजेता- चंपा देवी (729 मत), निकटतम प्रतिद्वंद्वी- क्रांति देवी (324 मत)
वार्ड नंबर  3 से विजेता- मोहम्मद सादिक आलम (374 मत), निकटतम प्रतिद्वंद्वी- संजय सिंह (281 मत)
वार्ड नंबर  4 से विजेता- सुनील कुमार पंडित (392 मत), निकटतम प्रतिद्वंद्वी- साजिदा (359 मत)
वार्ड नंबर  5 से विजेता- बीबी नरगिस खातून (476 मत), निकटतम प्रतिद्वंद्वी- बीबी रेहाना (365 मत)
वार्ड नंबर  6 से विजेता- सरिता देवी (693 मत), निकटतम प्रतिद्वंद्वी- भवानी देवी (412 मत)
वार्ड नंबर  7 से विजेता- रजनीश कुमार सिंह (264 मत), निकटतम प्रतिद्वंद्वी- राजेश कुमार सिंह (235 मत)
वार्ड नंबर  8 से विजेता- आनंदी प्रसाद यादव (359 मत), निकटतम प्रतिद्वंद्वी- भास्कर कुमार सिंह (230 मत)
वार्ड नंबर  9 से विजेता- लक्ष्मी देवी (354 मत), निकटतम प्रतिद्वंद्वी- नीतू देवी (326 मत)
वार्ड नंबर  10 से विजेता- पंकज कुमार दास (401 मत), निकटतम प्रतिद्वंद्वी- सरिता देवी (275 मत)
वार्ड नंबर  11 से विजेता- पिंकी देवी (425 मत), निकटतम प्रतिद्वंद्वी- वीणा चौरसिया (375 मत)
वार्ड नंबर  12 से विजेता- विकास चौरसिया (802 मत), निकटतम प्रतिद्वंद्वी- रवि कुमार साह (114 मत)

बांका नगर परिषद चुनाव परिणाम  

वार्ड नंबर  1 से ललिता देवी 
वार्ड नंबर  2 से चंपा देवी
वार्ड नंबर  3 से मो. सादिक आलम
वार्ड नंबर  4 से सुनील कुमार पंडित
वार्ड नंबर  5 से बीबी नरगिस खातून
वार्ड नंबर  6 से सरिता देवी विजयी हुई हैं.


 

मधुबनी में निर्मल राय वार्ड पार्षद का चुनाव हारे

मधुबनी में पूर्व नगर परिषद के पति निर्मल राय वार्ड पार्षद का चुनाव हार गए हैं. वहीं बद्री राय को कुल 828 वोट मिले हैं. वे 138 वोट से जीत गए हैं. वहीं निर्मल राय को कुल 690 वोट मिले हैं.


नगर निगम मधुबनी मेयर प्रत्याशी


अरूण राय - 1590 आगे
गुणानंद यादव - 728 पीछे
असलम अंसारी - 410 पीछे


मधुबनी डिप्टी मेयर


सुशील कुमार - 4223 आगे 
अमानुल्लाह खान- 3973 पीछे 
कैलाश कुमार साह - 3334 पीछे
काजोल पूर्वे- 3154 पीछे

इटाढ़ी नगर चुनाव में मुख्य पार्षद पद के लिए संजय पाठक विजयी

इटाढ़ी नगर चुनाव में मुख्य पार्षद पद के लिए संजय पाठक 1156 मतों से विजयी हुए हैं, जिनको कुल 3365 वोट मिले हैं, हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.



डुमरांव नगर परिषद चुनाव में विजेता उम्मीदवार

डुमरांव नगर परिषद के चुनाव में घोषित विजयी उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है.


वार्ड संख्या 1- पार्वती देवी
वार्ड संख्या 2-प्रमिला देवी
वार्ड संख्या 3-चंदन कुमार 
वार्ड संख्या 4-लच्छू चौधरी
वार्ड संख्या 5-कमालु

सहरसा नगर निगम वार्ड पार्षद का परिणाम

सहरसा नगर निगम वार्ड पार्षद का परिणाम: वार्ड नं 1 से अंजय यादव विजयी हुए हैं. वहीं वार्ड नं 2 से श्यामदेव यादव विजयी हुए हैं.

Nikay Chunav Results: बेतिया से भी आने लगे रिजल्ट

मच्छरगांवा नगर पंचायत से मुख्य पार्षद अश्वनी कुमार की 479 वोट से हुई जीत.


मच्छरगांवा नगर पंचायत से वार्ड नंबर दो से सरिता प्रसाद 111 मतों से विजयी हुई हैं.

Nagar Nikay Chunav Results: नालंदा में JDU नेता को पुलिस ने पीटा

नालंदा कॉलेज के अंदर जेडीयू के इस्लामपुर प्रखंड अध्यक्ष तनवीर आलम को पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पिटाई की है. बुरी तरह जख्मी हुए हो गए हैं. जख्मी तनवीर आलम इस्लामपुर नगर परिषद से उप प्रमुख पार्षद के प्रत्याशी थे. पुलिस का आरोप है कि तनवीर आलम मोबाइल लेकर आए थे अंदर.

Nikay Chunav Results 2023: बांका का क्या है अपडेट?

बांका के पीबीएस कॉलेज में सुबह 8 बजे से पांच टेबलों पर मतों की गिनती शुरू हो गई है. बांका नगर निकाय चुनाव में सभापति पद से 8, उपसभापति पद से 5 एवं वार्ड पार्षद पद से 89 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला होने जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीबीएस कॉलेज परिसर से लेकर आसपास के क्षेत्र में जगह-जगह पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. थोड़ी देर में परिणाम घोषित किए जाने लगेंगे.

Nagar Nikay Chunav Results: गया में वार्ड संख्या 15 से दोबारा जीते दीपक

गया से भी चुनाव के परिणाम आने लगे हैं. गया नगर निगम उपचुनाव में वार्ड संख्या 15 के प्रत्याशी दीपक कुमार चंद्रवंशी को जीत मिली है. दीपक को यह जीत दोबारा मिली है. 1000 मतों से उन्होंने चुनाव जीता है. बोधगया नगर पर्षद उपचुनाव में वार्ड संख्या 32 से रामबली प्रसाद की जीत हुई है.

Bihar Municipal By-Election Results: नवादा से भी आया परिणाम

मधुबनी के बाद अब नवादा से भी परिणाम सामने आने लगे हैं. वार्ड नंबर 42 की वार्ड पार्षद की उम्मीदवार सुद्धमिया देवी की जीत हो गई है. 480 मतों से विजयी हुई हैं. जीत के बाद उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली. 

Nagar Nikay Chunav Results 2023: समस्तीपुर में काउंटिंग जारी

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय और ताजपुर नगर पालिका में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ काउंटिंग जारी है. कुछ घंटों में ही नतीजे आ जाएंगे. दलसिंहसराय में वार्ड पार्षद और ताजपुर में उप मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. सुरक्षा-व्यवस्था के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद हैं.

Bihar Nikay Chunav Results: सहरसा में 194 केंद्रों पर हुई थी वोटिंग

सहरसा: यहां पहली बार नगर निगम बनने पर मेयर, उप मेयर एवं पार्षद के लिए 194 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई थी. 01 लाख 71 हजार 599 मतदाता थे, लेकिन इस चुनाव में एक लाख चार हजार 805 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. 54,999 पुरुष और 49,806 महिला मतदाताओं ने वोट किया था.

Nagar Nikay Chunav: मधुबनी से आया वार्ड पार्षद का परिणाम

मधुबनी के दोनों निगम चुनाव की काउंटिंग आरके कॉलेज में हो रही है. कॉलेज के बाहर समर्थकों की भीड़ है. मधुबनी नगर निगम से वार्ड का परिणाम आया है. वार्ड एक से सुधीरा देवी और वार्ड दो से पार्वती देवी को जीत मिली है. सुधीरा देवी को 188 वोट मिले हैं. 27 वोट से जीत मिली है. इस वार्ड से दूसरे नंबर पर मोहन झा रहे जिन्हें 161 वोट मिले हैं.


वार्ड 03 - माला देवी जीतीं


वार्ड 04 - अरुण कुमार जीते


वार्ड 05 - मो. जुनैल अंसारी जीते


वार्ड 06 - आशीष झा विजयी

Bihar Nagar Nikay Chunav:  मधुबनी में 145 केंद्रों पर हुआ था मतदान

मधुबनी नगर निगम, मधुबनी के अंतर्गत मेयर, उपमेयर और 45 वार्ड पार्षद के लिए सभी 145 मतदान केंद्रों पर कुल 53.24 फीसद मतदाताओं ने वोट किया था. पुरुष मतदाताओं ने 51.42% जबकि महिला मतदाताओं ने 55.06% मतदान किया था. नगर परिषद, झंझारपुर के प्राप्त अंतिम आंकड़ों के अनुसार चेयरमैन, उप चेयरमैन और 27 वार्ड पार्षद के लिए सभी कुल 56% मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया, जिनमें पुरुष मतदाताओं ने 52.72% जबकि महिला मतदाताओं ने 59.30% ने अपना मतदान किया है. थोड़ी देर में नतीजे भी आने लगेंगे.

Bihar Municipal By-Elections: नालंदा में पुलिस ने चकटाईं लाठियां

बिहार शरीफ के नालंदा कॉलेज में मतगणना होनी है. नालंदा कॉलेज के पास तैनात सुरक्षा बलों ने प्रत्याशी के समर्थकों पर लाठियां चटकाईं हैं. वीडियो बनाने पर मीडियाकर्मी से की गई बदसूलकी. नालंदा कॉलेज के बाहर वीडियो बनाने पर सुरक्षा बलों ने रोका.

Bihar By-Election Results: मतगणना को लेकर नालंदा में कड़ी सुरक्षा

बिहार शरीफ के नालंदा कॉलेज में मतगणना कुछ ही देर में शुरू होगी. नगर परिषद राजगीर और इस्लामपुर, नगर पंचायत सिलाव में उपचुनाव का मतदान हुआ था. मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है.

बैकग्राउंड

Bihar Nikay Chunav Results: बिहार के 31 जिलों में शुक्रवार (9 जून) को संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव और उपचुनाव की मतगणना आज होने जा रही है. काउंटिंग के लिए 59 केंद्र बनाए गए हैं जहां सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद पदों के लिए ईवीएम से पोल्ड मतों की गिनती ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन (OCR) सॉफ्टवेयर से कराई जाएगी. रिजल्ट देखने की ऑनलाइन सुविधा भी है. राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.sec.bihar.gov.in पर 'मतदाता कॉर्नर' एवं 'अभ्यर्थी कॉर्नर' (दोनों में) स्थित "निर्वाचन परिणाम देखें" मेन्यू वाले लिंक पर जाकर देखना होगा.


राज्य के 31 जिलों के 58 नगर पालिका में 9 जून को 60.19 प्रतिशत मतदान हुआ था. 59.66 प्रतिशत पुरुष, 60.78 प्रतिशत महिलाएं और 6.35 प्रतिशत थर्ड जेंडर मतदाताओं ने वोट दिया था. सभी पदों के लिए ईवीएम से वोटिंग कराई गई थी. रोहतास जिला अंतर्गत नगर परिषद, बिक्रमगंज के वार्ड नंबर-8 की मतदान केंद्र संख्या 06/02 पर ईवीएम में गड़बड़ी एवं मतदान बाधित होने के कारण उप मुख्य पार्षद पद के लिए कल 10 जून को पुनर्मतदान कराया गया था. इसकी मतगणना भी आज होगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने दावा किया है कि मतदान अत्यंत शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है. हालांकि पटना जिले के मनेर सहित अन्य जिलों के कुछ मतदान केंद्रों पर हंगामा और तनावपूर्ण स्थिति भी देखने को मिली थी.


805 पदों के लिए कराई गई थी वोटिंग


नगरपालिका आम एवं उप निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 4431 रही. इनमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 2197 और महिला अभ्यर्थियों की संख्या 2234 रही. कुल 816 पदों पर जारी अधिसूचना के अनुसार निर्वाचन संपन्न कराए जाने थे, परंतु 09 पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन होने एवं 01 अभ्यर्थी की मृत्यु के बाद चुनाव रद्द होने के पश्चात 805 पदों पर चुनाव कराए गए हैं.


सभी मतगणना केंद्र पर विशेष बलों की प्रतिनियुक्ति


आयोग द्वारा 981 मतदान भवनों में स्थापित कुल 1673 मतदान केंद्रों पर चुनाव संपन्न कराया गया था जिसकी ऑनलाइन मॉनीटरिंग की गई थी. मतदान के बाद पोल्ड ईवीएम के भंडारण स्थल बज्रगृह को डिजिटल लॉक से बंद किया गया था. बज्रगृह के डिजिटल लॉक को मतगणना से पूर्व निर्धारित समय पर निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अभ्यर्थियों और निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में खोला जाएगा. सभी मतगणना केंद्र पर विशेष बलों की प्रतिनियुक्ति  की गई है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.