पटना: बिहार नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Election) समाप्त हो चुका है. राज्य निवार्चन आयोग ने शुक्रवार को जीते हुए प्रत्याशियों को शपथ दिलाने के लिए तिथि निर्धारित की थी. इस दिन प्रदेश के 5547 प्रत्याशी शपथ लेंगे. कई जिलों में शपथ समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. पूर्णिया, कटिहार और नवादा में नवनिर्वाचित प्रत्याशियों को शपथ दिलाई गई. वहीं, इस दौरान सभी नवनिर्वाचित प्रत्याशी काफी खुश दिख रहे थे.


जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ


पूर्णिया समाहरणालय स्थित सभागार में नगर निगम चुनाव में जीते मेयर, डिप्टी मेयर और सभी 46 पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया गया. पूर्णिया के जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने सभी 46 वार्ड पार्षदों को शपथ दिलाई. शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर पार्षदों ने शपथ ग्रहण को पूरा किया. इसके बाद डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता ने शपथ लिया वहीं, शपथ ग्रहण समारोह के बाद मेयर विभा कुमारी ने बताया कि आज औपचारिक तौर पर शपथ ली हूँ, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान ही हमने जनता के बीच शपथ ले लिया था. आने वाला पांच साल पूर्णिया के लिए बेहद खास होगा.


 




क्षेत्र में फंड की कमी नहीं होगी- नवादा मुख्य पार्षद


नवादा के समाहरणालय में शुक्रवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह के दौरान नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद, उप पार्षद और पार्षदों को शपथ दिलाई गई. डीसी दीपक मिश्रा, सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती सहित तमाम अधिकारी उपस्थित होकर सभी जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई. मुख्य पार्षद ने कहा कि क्षेत्र में निकाय चुनावों में प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. क्षेत्र में फंड की कमी नहीं रहने दी जाएगी. शहरों के विकास की नई रूपरेखा तैयार करेंगे. 


 





 
कटिहार में 47  पार्षदों ने ली शपथ


कटिहार में नगर निकाय चुनाव के बाद जीते 47 पार्षदों को प्रभारी जिला पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव ने शपथ दिलाई. मेयर पद पर उषा, उप मेयर पद पर मंजूर खान को शपथ दिलाई गई. साथ ही कुल 45 वार्ड पार्षदों को भी शपथ ग्रहण करवाया गया, मौके पर जिले के सभी वरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. शपथ समारोह विकास भवन के सभागार में आयोजित किया गया था. शपथ ग्रहण करने के बाद मेयर उषा अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं के लिए बढ़चढ़ कर काम करना है. कटिहार नगर को विकसित करना है.


ये भी पढ़ें: Ramcharitmanas: विवादित बयान पर अड़े चंद्रशेखर, मायावती और अखिलेश यादव को बनाया ढाल? याद दिलाई ये बात