Bihar Municipal Election Result: बुलेट वाली गरिमा देवी सिकारिया बनीं मेयर, मुकाबले में नहीं टिक पाईं पूर्व डिप्टी CM रेणु देवी की बहू
Bettiah News: बेतिया निगम चुनाव इस बार काफी सुर्खियों में रहा. इस सीट से मेयर पद के लिए दो दिग्गज चुनाव लड़ रहीं थीं. गरिमा सिकारिया ने इस सीट से रिकार्ड बनाया है.
![Bihar Municipal Election Result: बुलेट वाली गरिमा देवी सिकारिया बनीं मेयर, मुकाबले में नहीं टिक पाईं पूर्व डिप्टी CM रेणु देवी की बहू Bihar Municipal Election Result Garima Devi Sikariya became mayor daughter in law of former deputy CM Renu Devi got defeated ann Bihar Municipal Election Result: बुलेट वाली गरिमा देवी सिकारिया बनीं मेयर, मुकाबले में नहीं टिक पाईं पूर्व डिप्टी CM रेणु देवी की बहू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/ea5c0e0a396a14ed474a919a7a3d43861672411867242624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेतिया: नगर निगम की मतगणना पूरी हो गई है. मेयर प्रत्याशी गरिमा सिकारिया (Garima Sicaria) ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है. वहीं, उप मेयर में गायत्री देवी को जीत हासिल हुई है. बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी (Former Deputy CM Renu Devi) की बहू को इस चुनाव में करारी हार मिली है. गरिमा सिकरिया को 73748 वोट मिले, जबकि सुरभि घई को 10123 वोट मिले. वहीं, तीसरे नंबर पर रजिया बेग को 10490 वोट मिले हैं.
रेणु देवी की बहू है सुरभि घई
गरिमा सिकारिया की जीत ने पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सहित कई दिग्गजों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. विधायक रेणु देवी के भतीजे राहुल की पत्नी सुरभि घई हैं. वहीं, बता दें कि जिले के प्रसिद्ध उधोगपति रोहित सिकारिया की पत्नी गरिमा सिकारिया ने 63258 वोट से जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बना दिया है. रोहित सिकारिया भी वार्ड नंबर 17 से चुनाव जीत गए हैं. दोनों पत्नी-पत्नी को इस चुनाव में जीत हासिल हुई है. चुनाव जीतने के बाद पति- पत्नी ने कहा कि कोरोना काल से लेकर अभी तक जिस तरह से जनता की सेवा करते आ रहें है वह पूरा जीवन जारी रहेगा.
अक्षरा सिंह और खेसारी पहुंचे थे चुनाव प्रचार करने
बेतिया निगम चुनाव क्षेत्र काफी इस चुनाव में सुर्खियों में रहा. गरिमा सिकारिया के पक्ष में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने रोड शो किया तो सुरभि घई के लिए भोजपुरी स्टार खेसारी लाल ने वोट मांगा. इस चुनाव के परिणाम आने के बाद कहा जा सकता है कि अक्षरा का फेम खेसारी लाल यादव पर भारी पड़ गया. हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान अक्षरा सिंह को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. उन्हें देख फैंस बेकाबू हो गए थे.
ये भी पढ़ें: Bhagalpur Crime: भागलपुर में लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर किसान की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)