पटना: नगर निकाय के पहले चरण का चुनाव (Bihar Municipal Elections 2022) रविवार को होने वाला है. इसको लेकर कई जिलों में प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. रविवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक लोग वोट (Vote) डालेंगे. वोट देने से पहले वोटर को भी कुछ गाइडलाइन का पालन करना पड़ता है. वोट देने के लिए वोटर को कुछ डाक्यूमेंट्स को बूथ पर ले जाना जरूरी होता है, जिसमें एक वोटर कार्ड (Voter Card) भी होता है, लेकिन अगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं है या खो गया है तो अन्य डाक्यूमेंट्स (Documents) से भी आप वोट दे सकते हैं.


इसके लिए ये कुछ महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स हैं



  • आधार कार्ड

  • पैन कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • फोटोयुक्त पेंशन बुक

  • बैकों और डाकघरों के फोटोयुक्त पासबुक

  • पासपोर्ट

  • राज्य और केंद्र के कार्यालय और उपक्रम द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र

  • मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था द्वारा जारी शिक्षक कर्मी या छात्र का फोटोयुक्त पहचान पत्र

  • मनरेगा की ओर से जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड

  • श्रम मंत्रायल की ओर से जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड


दो चरणों में होगा मतदान


बता दें कि बिहार में दो चरणों में नगर निकाय चुनाव होने वाला है. पहले चरण के लिए चुनाव 18 दिसंबर को चुनाव होगा, जिसकी मतगणना 20 दिसंबर को होगी. पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार-प्रसार थम चुका है. प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसको लेकर सुरक्षा की चाक- चौबंद व्यवस्था है. उम्मीदवार अभी भी रणनीतिक तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं, दूसरे चरण के लिए मतदान 28 दिसंबर को होगा, जबकि मतगणना 30 दिसंबर को होगी. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा.


ये भी पढ़ें: Bihar Liquor Politics: आरोपों पर विजय सिन्हा का जवाब, कहा- मेरे संबंधी यदि शराब से जुड़े हैं तो उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया जाए