राजधानी पटना में कोर्ट जा रहे मुंशी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में फुलवारीशरीफ एसडीपीओ मनीष कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में भूमि विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है. परिजनों द्वारा कुछ लोगों का नाम दिया गया है. पुलिस उसे वेरीफाई कर रही है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को अपराधियों ने प्रशासनिक व्यवस्था को चुनौती देते हुए कोर्ट जा रहे मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी अनुसार दानापुर कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे वकील के मुंशी बुधवार को दानापुर कोर्ट जा रहे थे.
हथियार लहराते हुए फरार हो गए अपराधी
इसी दौरान जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवा-ब्रह्मास्थानी मोड़ के पास अपराधियों ने मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली मारने के बाद अपराधी बाइक से हथियार लहराते हुए बड़े आराम से फरार हो गए. मृतक मुंशी की पहचान नौबतपुर के नारायणपुर निवासी बालेश्वर पाठक के रूप में हुई है. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है. इस बाबत नौबतपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.
भूमि विवाद में हत्या की आशंका
इधर, मौके पर पहुंचे फुलवारीशरीफ एसडीपीओ मनीष कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में भूमि विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है. परिजनों द्वारा कुछ लोगों का नाम दिया गया है. पुलिस उसे वेरीफाई कर रही है. अगर घटना में उनकी संलिप्तता पायी गयी तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
गौरतलब है कि राजधानी पटना में इनदिनों अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. 12 दिसंबर को अपराधियों ने इंडिगों एयरलाइन्स में मैनेजर के पद पर तैनात रूपेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले को पुलिस अभी सुलझा भी नहीं पाई थी कि अपराधियों ने दिनदहाड़े एक और हत्या कर पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
यह भी पढ़ें -
अधिकारियों को मैनेज करने के नाम पर उगाही करने वाले फर्जी पत्रकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार RJD नेता श्याम रजक को मिला प्रमोशन, पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव पद पर किया मनोनीत