Bihar Murder: सहरसा में घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या, जख्मी हालत में एक बदमाश का पकड़ा कॉलर, चिल्लाया तो...
Saharsa News: घटना सदर थाना क्षेत्र के दिघीया गांव वार्ड नंबर चार की है. जब युवक को गोली लगी तो उसने एक बदमाश का कॉलर पकड़ लिया और चिल्लाने लगा परिजन पास पहुंचे. उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.
सहरसा: बिहार के सहरसा में अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है. बीती देर रात दो बजे बेखौफ अपराधियों ने एक 28 साल के युवक को सीने में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना सदर थाना क्षेत्र के दिघीया गांव वार्ड नं चार की है. बताया गया कि घर में घुसकर युवक को गोली मारी गई है. गोली मारने के बाद जब अपराधी भागने लगे तो जख्मी युवक ने एक की कोलर पकड़ ली और जोर से चिल्लाने लगा. परिजन आनन फानन में उसके पास पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
घर में घुसकर हत्या
पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की गिरफ्त में आए अपराधी को हिरासत में ले लिया. मृतक का नाम अखिलेश यादव है. पुलिस फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा रही और तफ्तीश में जुटी है. अखिलेश यादव जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनियां गांव का रहने वाला था. उसकी शादी चार साल पहले दिघीया गांव में हुई थी. मृतक के दो बच्चे भी हैं शनिवार कोयुवक अपने गांव लक्ष्मीनियां से अपने ससुराल दिघीया गया था. वहां ही देर रात तकरीबन दो बजे अपराधियों ने घर में घुस कर अखिलेश की गोली मारकर कर हत्या कर दी. जब वह फरार हो रहा था उसी दौरान जख्मी युवक अपराधियों की शर्ट की कॉलर पकड़ ली औऱ चिल्लाने लगा.
युवक को गोली लगी तो उसने एक का पकड़ा कॉलर
इधर, चिल्लाने की आवाज सुनते ही परिजन पहुंचे और अपराधी को पकड़ लिया. पुलिस को सूचना देकर बुलाया और गिरफ्त में आए अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया. मृतक के चचेरे ससुर सुरेश यादव की मानें तो वह और उनके दामाद बगल के रूम में ही सोए थे. उसी दौरान अपराधी पहुंचे और गोली मार दी. जब हल्ला हुआ तो रूम से बाहर आए तो देखा कि दामाद को गोली लगी है और उन्होंने अपराधी को पकड़ा हुआ था. इसके बाद उन्होंने दामाद के हाथ से अपराधी को छुड़ाया और पुलिस के हवाले कर दिया.
अस्पताल पहुंचे सदर थाना के ऐ एसआई बिक्की रवि दास से ने कुछ खास जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि फिलहाल जांच की जा रही है. कुछ भी बताना सही नहीं है. सुबह डीएसपी आएंगे तो उनसे पूछ लीजिएगा. कह कि हमारी टीम गश्ती में थी तभी इस मामले की जानकारी मिली थी. फिलहाल जांच होगी.
यह भी पढ़ें- Upendra Kushwaha बीजेपी में होंगे शामिल? निखिल आनंद का बड़ा इशारा, कहा- कुशवाहा फिर CM से बुरी तरह ठगाए