Bihar Murder News: भागलपुर में बीच सड़क पर महिला की हत्या, धारदार हथियार से हाथ, पैर, कान व कई अंग काटे
Bhagalpur Crime News: भागलपुर में पीरपैंती बाजार स्थित सिंधिया पुल के पास की घटना है. बाजार पहुंची महिला पर पहले से घात लगाए अपराधी ने वार कर दिया. शरीर के कई अंग काट डाले.
![Bihar Murder News: भागलपुर में बीच सड़क पर महिला की हत्या, धारदार हथियार से हाथ, पैर, कान व कई अंग काटे Bihar Murder News: Woman Killed By A Man in Middle of the Road in Bhagalpur of Bihar ann Bihar Murder News: भागलपुर में बीच सड़क पर महिला की हत्या, धारदार हथियार से हाथ, पैर, कान व कई अंग काटे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/04/ff1c576611e6e74fcd253575c681456d1670151223231576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एक महिला की खौफनाक तरीके से सरेआम बीच बाजार में हत्या कर दी गई है. पीरपैंती बाजार स्थित सिंधिया पुल के पास महिला को एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से काट दिया. व्यक्ति पहले से अपराधियों के साथ घात लगाए बैठा था. जैसे ही महिला वहां पहुंची उसने गमछे से हथियार निकाला और महिला के हाथ, पैर, कान और शरीर के कई अंग काट डाले. घटना शनिवार शाम की है. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक हथियार लहराते अपराधी फरार हो गए.
महिला के पति बोले नहीं थी कोई दुश्मनी
महिला की पहचान नीलम देवी के रूप में हुई है और मारने वाला शकील मियां बताया जा रहा. बाजार में लोगों ने महिला को पहचान लिया और उसके बारे में उसके पति छोटी दीलोरी निवासी अशोक यादव को सूचना दी. मृतका के पति अशोक यादव ने बताया कि मेरी पत्नी नीलम देवी कुछ काम से बाजार गई थी. हम लोगों की शकील मियां से पहले से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन इस तरह का हादसा होना मेरे समझ से परे है.
पुलिस कर रही जांच
लोगों ने इस घटना की सूचना पीरपैंती थाना अध्यक्ष रामकुमार प्रसाद को दी. मौके पर पहुंचकर थानाध्यक्ष रामकुमार प्रसाद ने जांच शुरू की. थाना अध्यक्ष ने कहा कि सरेआम बाजार में इस तरह की घटना शर्मिंदा पूर्ण है. इससे बाजार में मैसेज गलत जा रहा है. थानाध्यक्ष ने लोगों से शांति सौहार्द बना कर रखने की अपील की. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला ने घायल अवस्था में हमलावर का नाम बताया जिसकी रिकॉर्डिंग आसपास के कई लोगों के पास भी उपलब्ध है. वहीं घटना के बाद पुलिस ने पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मुख्य अपराधी शकील मियां अभी भी फरार है.
बीच बाजार में तड़पती रही महिला
घटना के बाद महिला चिल्ला रही थी, लेकिन जब तक लोग सहायता के लिए पहुंचते तब तक वह पूरी तरह से बेहोश हो चुकी थी. महिला को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला के हाथ पैर कटे थे. स्तन कटा हुआ था. पीठ और दोनों कान कटे हुए थे. घटना के बाद महिला ने हमलावर का नाम भी बताया जिसकी रिकॉर्डिंग आसपास के लोगों ने की थी. मौके पर अपराधी बाजार निवासी मोहम्मद शकील की चप्पल और गमछा भी बरामद हुई है. साथ ही गांव वालों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है. वहीं हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- Nalanda Crime: ‘पति की हत्या का बदला लूंगी’, नालंदा में हत्यारोपी के मर्डर के बाद बोली पत्नी, दोस्त पर लगाए आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)