हाजीपुर: नगर थाना क्षेत्र के बलवा कुंवारी गांव में एक स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना रविवार (08 अक्टूबर) रात करीब 11.30 बजे की बताई जा रही है. मृतक की पहचान एक निजी स्कूल के संचालक ज्योति कुमार उर्फ सुधीर के रूप में की गई है. बदमाश ने खिड़की से घर में प्रवेश किया और स्कूल संचालक के सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. प्रदेश में आए दिन हो रही इस तरह की घटनाओं से एक बार फिर सनसनी फैल गई है.


बताया जाता है कि घटना के दौरान घर में परिवार के और भी लोग मौजूद थे. रात में बदमाश खिड़की से घर के घुसा और सिर में दो गोली मारकर मौके से भाग निकला. इस घटना में स्कूल संचालक ज्योति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज के बाद परिवार वालों की नींद खुली. इसके बाद आसपास के लोग भी जुट गए. स्कूल संचालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. 


साफ नहीं हुई हत्या की वजह


इधर स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या करने की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस और एसडीपीओ ने परिवार वालों से पूछताछ की. घटना की पूरी जानकारी ली. स्कूल संचालक की हत्या किस लिए की गई है यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. हालांकि यह बात सामने आई है कि स्कूल संचालक का कई लोगों से पैसों का विवाद चल रहा था. स्कूल संचालक ज्योति ने भी कई लोगों से कर्ज लिया था. वह अपने गांव बिदुपुर को छोड़कर हाजीपुर में ही किराए के मकान में रहता था. उसके साथ उसका परिवार भी रहता था.


संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया


घटना को लेकर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में रात के करीब 11:30 बजे स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. तीन-चार संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


यह भी पढ़ें- Road Accident: शर्मनाक! मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना में शख्स की मौत के बाद पुलिस ने शव को पुल से फेंका, वीडियो वायरल