सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में रविवार की देर रात अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के वार्ड-9 की है, जहां देर रात करीब 11:30 बदमाशों हत्या की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना पाकर किसनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोली से जख्मी हुए युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.


विवाद शांत कराने की मिली सजा 


मृतक रतनपुरा गांव के वार्ड-9 निवासी शिवचंद्र कामत का पुत्र चंदन कुमार बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम चंदन कुमार के चाचा से आरोपी की किसी बात को लेकर बहस हो रही थी. इसी दौरान चंदन वहां पहुंचा तो देखा उक्त युवक उसके चाचा बहस कर रहा है, जिस पर चंदन ने आरोपी को कहा कि भैया क्यूं फालतू का बहस कर रहे हैं. इस बात से गुस्साए युवक धमकी देते हुए चले गए.


Bihar Crime: पूर्व CM मांझी के परिवार पर अपराधियों की नजर, भतीजी के साथ की मारपीट, इस बात को लेकर है विवाद


सोई अवस्था में मारी गोली


हालांकि, तीन-चार घंटे बाद चंदन को चाचा की मदद करने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. अपराधियों ने सोई अवस्था मे चंदन को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही परिजन और आसपास में लोग दौर पड़े. चारों तरफ चीख पुकार मच गई. आनन फानन में गोली से घायल चंदन को सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


सुपौल डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया कि परिवार वालों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम पहले हत्यारे की चंदन के चाचा से बहस हुई थी, जिस पर चंदन ने आरोपी को बहस नही करने का आग्रह किया था. उसी के प्रतिशोध में गोली मारने की बात कही जा रही है. पुलिस जांच में जुट गई है, किन कारणों से गोली मारी गई है, जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा. आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है. दो अन्य की गिरफ्तारी हो गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें -


Bihar Crime: जिस पर लगी थी 'बोली' वो खेल रहा था होली! बीच गांव में डांस करता रहा इनामी कुख्यात, सोती रही पुलिस


Petrol-Diesel Price Hike: आम आदमी पर महंगाई की ट्रिपल मार, पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर की कीमतों में इजाफा ने किया परेशान