Bihar Murder: भोजपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मौके से इंजेक्शन और सिरिंज भी बरामद, एक दिन पहले से था लापता
Arrah News: युवक का शव नवादा थाना क्षेत्र बहिरो लख नंबर 11 छठिया नहर के पास मिला. शुक्रवार की शाम से लापता था. घरवाले लगातार उसे ढूंढ रहे थे.
![Bihar Murder: भोजपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मौके से इंजेक्शन और सिरिंज भी बरामद, एक दिन पहले से था लापता Bihar Murder: Youth was beaten to death in Bhojpur, injection and syringe were also recovered from the spot, was missing since a day ago ann Bihar Murder: भोजपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मौके से इंजेक्शन और सिरिंज भी बरामद, एक दिन पहले से था लापता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/37b0ffe6a7a00a2205513a7d3dfa9fe31672478476158576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आरा: भोजपुर में एक युवक को लाठी डंडे और धारदार हथियार से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. युवक के शरीर पर कई सारे जख्म के निशान भी मिले हैं. घटना जिले के नवादा थाना क्षेत्र बहिरो लख नंबर 11 छठिया नहर के पास ओवर ब्रिज के पीछे की है. शनिवार की सुबह शव बरामद हुआ है. युवक के शरीर पर दर्जनों जगह पर जख्म के निशान पाए गए हैं. शव के मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.
घटनास्थल से मिले इंजेक्शन और सिरिंज
इधर, घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाना की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच मं जुट गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने घटनास्थल से एविल इंजेक्शन की सात खाली शीशी और पुराना सिरिंज भी बरामद किया है. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो वार्ड नंबर 45 निवासी लालबाबू पासवान का 21 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र पासवान है. वह पेशे से पलदार का काम करता था. इधर, मृतक के भाई योगेंद्र पासवान ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम करीब चार बजे बिना कुछ बोले घर से निकला था तो परिजनों ने समझा कि वह घूमने गया होगा. देर शाम जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था.
शनिवार की सुबह मिला शव
उधर, शनिवार की सुबह जब वह काम करने के लिए जा रहा था तभी स्थानीय लोगों ने कहा कि भाई की हत्या कर उसके शव को बहिरो लख छठिया नहर के पास ओवर ब्रिज के पीछे फेंक दिया गया है. शव मिलने की सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. वहीं दूसरी ओर मृतक के भाई योगेंद्र पासवान ने अज्ञात लोगों पर हत्या कर शव को फेंके जान जाने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Newly Married Girl Murder: नालंदा में कमरे में मिली नवविवाहिता की लाश, ससुराल वाले फरार, दहेज हत्या का आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)