बिहारः जेल गया पति तो दूसरे से हुआ प्यार, बाहर आया तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कई टुकड़ों में काट डाला
Muzaffarpur Chemical Blast: मुजफ्फरपुर के बालूघाट मोहल्ले की घटना है. शव को बड़े ड्रम में केमिकल के साथ मिलाकर रखा गया था. शनिवार को रिएक्शन से ब्लास्ट की घटना हुई थी.
![बिहारः जेल गया पति तो दूसरे से हुआ प्यार, बाहर आया तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कई टुकड़ों में काट डाला Bihar: Muzaffarpur chemical blast case murder of husband by wife with the help of his lover ann बिहारः जेल गया पति तो दूसरे से हुआ प्यार, बाहर आया तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कई टुकड़ों में काट डाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/20/6adee8758d321c6cae586b042aee11c9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर के बालूघाट मोहल्ले में बीते शनिवार की रात एक तीन मंजिले मकान में केमिकल से ब्लास्ट हुआ था. अब इस मामले में यह बात सामने आई है कि एक युवक के शव को ठिकाने लगाने में ब्लास्ट की यह घटना हुई है. पुलिस के अनुसार पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की और लाश को कई टुकड़ों में कर दिया. शव की पहचान राकेश सहनी के रूप में की गई है.
दरअसल, बीते शनिवार की रात घर में बम ब्लास्ट की बात सामने आई थी. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझा दी गई. आग बुझने के बाद पता चला कि घर में जो विस्फोट हुआ वो सिलेंडर में नहीं बल्कि केमिकल की वजह से हुआ है. एक प्लास्टिक के बड़े से ड्रम में रखे केमिकल के बीच किसी रिएक्शन के कारण घर में ब्लास्ट हुआ था. उसमें एक लाश के कई टुकड़े मिले जिसके बाद पुलिस की भी नींद उड़ गई.
शव की पहचान राकेश सहनी के रूप में की गई. बताया जाता है कि राकेश अपने सुभाष नाम के एक दोस्त के साथ मिलकर शराब का धंधा करता था. इस दौरान वो एक बार जेल भी गया था. इसी बीच उसकी पत्नी को सुभाष पैसे और अन्य जरूरतों के सामान देने जाता था. इस दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. जब राकेश जेल से वापस आया तो दोनों के बीच दूरी होने लगी. इसी बीच राकेश का नाम फिर एक बार शराब के केस में आ गया जिसके बाद वह फरार हो गया.
तीज के दिन पति को मिलने के लिए बुलाया
इसके बाद राकेश फिर राकेश की पत्नी और सुभाष करीब आ गए. इसी बीच राकेश की पत्नी ने तीज के दिन अपने पति को बालू घाट स्थित अपने किराए के मकान में बुलाया और अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसने हथौड़ी से उसके सिर पर इतना हमला किया कि उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसके शव को केमिकल में गलने के लिए मकान में ड्रम में डालकर रख दिया. इसी दौरान शनिवार की रात केमिकल से विस्फोट हो गया.
इस मामले में एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि चार से पांच दिन पहले हत्या करके इस लाश को यहां छुपाया गया था. इसके बाद विस्फोट होने के बाद पूरे ममाले से पर्दा उठा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद पत्नी और उसका प्रेमी फरार है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)