Muzaffarpur Mahadalit Beating Case: बिहार के मुजफ्फरपुर से सोमवार (15 जुलाई) को मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां गांव के ही दबंगों ने ना केवल एक महादलित व्यक्ति की पिटाई की है बल्कि मुंह पर पेशाब भी कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने सभी आरोपी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पूरा मामला जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. 


जमीन को लेकर हुआ था विवाद


पीड़ित शख्स ने बताया कि महादलित टोले में पड़ोसी की बेटी की शादी की बारात आनी थी. हम सभी ने बाराती को आने में कोई कठिनाई नहीं हो, इसके लिए कीचड़ से सनी हुई पगडंडी पर मिट्टी डालकर चलने लायक बनाया था. इसी बात को लेकर हमलावरों के साथ पहुंचे आरोपियों ने ब्रह्म स्थान पर बैठे पीड़ितों के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट कर चाकू से सिर पर हमला कर दिया.


आरोप है कि जब वो लोग दर्द से कराहने लगे तो दबंगों ने जमीन पर उन्हें पटक दिया और इस मारपीट की घटना में  ने दबंगों द्वारा पीड़ित युवक के मुंह पर पेशाब किया. वहीं पीड़ित के शोर पर ग्रामीणों को आते देख सभी दबंग घर में आग लगाकर जान से मार देने की धमकी देकर भाग निकले, जिसके बाद इस मामले में पीड़ित ने मनियारी थाने में गांव के ही दबंग पिता-पुत्र को नामजद करते हुए 3 अज्ञात हमलावरों पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


पूरे मामले में मनियारी थाना के एसआई सह केस आईओ अभिषेक कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों पर लगे सभी आरोपों की जांच कर दोषियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले में जांच कर रही है और जल्द ही सभी आरोपित को पकड़ा जाएगा. जमीनी विवाद से जुड़ा मामला है. शादी के दिन विवाद हुआ था, जिसके बाद इस मामले में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसके साथ बदसलूकी की गई है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: सुबह में जिसके अपहरण की लिखी रिपोर्ट उसी को शाम में होटल से ऐश करते पकड़ा, रेल पुलिस ने RDO को ऐसे खोज निकाला