Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में यूट्यूबर मनी मेराज (Mani Meraj) के सहयोगी सैफुल अंसारी के घर पर चढ़कर कुछ बदमाशों ने गोलीबारी कर दी. घटना सोमवार (17 मार्च, 2025) सुबह की है. मामला जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के साहेबगंज बाजार का है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. दो बाइक सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गोली लगने से घायल हुआ एक व्यक्ति
सुबह-सुबह हुई गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत फैल गई. कहा जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने दर्जनभर से अधिक राउंड गोली चलाई है. बदमाशों ने भागने के दौरान रास्ते में एक व्यक्ति को गोली मार दी. व्यक्ति का नाम रामजी दास बताया जा रहा है. गोली लगने से वह घायल हो गया. इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मौके से गोली का खोखा बरामद किया गया है.
सरैया एसडीपीओ ने क्या कहा?
सैफुल अंसारी मनी मेराज एंड टीम में कॉमेडियन का काम करता है. गोलीबारी की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इस मामले में सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि एक स्थानीय यूट्यूबर के दरवाजे पर चढ़कर फायरिंग की गई है. इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है. दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की है भगाने के दौरान में एक शख्स पर फायरिंग कर दी गई जिसमें वह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. मामले की जांच की जा रही है. मौके से गोली का खोखा बरामद किया गया है.
हालांकि अभी स्पष्ट तौर पर यह नहीं पता चला है कि फायरिंग के पीछे क्या कारण है. क्या दहशत फैलाने के उद्देश्य से यह काम किया गया है या फिर कोई विवाद है, जांच के बाद पता चल पाएगा. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें- 'पिता के अनुभव पर बेटे को सरकार चलाने दिया जाए यह ठीक नहीं', बोले BSP नेता अनिल सिंह