बिहार में पूर्व मंत्री की बहू का कारनामा, प्रेमी को पाने के लिए दे दी हत्या की सुपारी, सनसनीखेज खुलासा
Muzaffarpur Rupa Sharma News: मुजफ्फरपुर के बेला थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में 25 जून की सुबह कंप्यूटर ऑपरेटर संस्कृति वर्मा पर गोली चली थी. इसी कांड का खुलासा हुआ है.
Bihar Crime News: कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है और इसमें प्रेमी-प्रेमिका को जात-पात, बड़े-छोटे किसी चीज का भेदभाव नहीं दिखता है. हालांकि जब प्यार एकतरफा हो जाए तो फिर कहानी ही बदल जाती है. प्रेमी या प्रेमिका प्यार को पाने के लिए किसी हद तक चले जाते हैं. ऐसे ही प्यार का एक सनसनीखेज मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से आया है. चर्चित और बीजेपी के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा की बहू रूपा शर्मा ने प्रेमी को पाने के लिए उसकी पत्नी की हत्या के लिए 10 लाख की सुपारी दी थी. हालांकि वह अभी फरार हैं. बीते सोमवार (22 जुलाई) को इस कांड का पुलिस ने खुलासा किया है.
क्या है पूरा मामला?
मुजफ्फरपुर के बेला थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में 25 जून की सुबह कंप्यूटर ऑपरेटर संस्कृति वर्मा पर गोली चली थी. संस्कृति वर्मा को तीन गोली लगी थी और गंभीर रूप से घायल हो गईं, हालांकि इलाज के दौरान वह बच गई. हमलावरों को लगा था कि गोली लगने से मौत हो गई होगी.
इस मामले में जब मुजफ्फरपुर की पुलिस ने जांच शुरू को तो पर्दा उठ गया. पता चला कि इसके पीछे मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे और एनडीए सरकार में पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा की बहू रूपा शर्मा मुख्य साजिशकर्ता हैं. अपने कर्मचारियों के सहयोग से शूटर को हायर किया और 10 लाख में संस्कृति की हत्या करने की सुपारी दे दी गई. साढ़े तीन लाख रुपये एडवांस भी दिए गए.
मुजफ्फरपुर एसपी ने किया खुलासा
बीते सोमवार को मुजफ्फरपुर के एसपी राकेश कुमार ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया. बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान और सीसीटीवी कैमरे से जांच के दौरान हम लोग अपराधियों तक पहुंचे. चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि इसमें मुख्य अभियुक्त ऑटोमोबाइल एजेंसी की मालकिन रूपा शर्मा हैं. घटना की प्लानिंग दो महीने पूर्व से की गई थी.
एसपी ने कहा कि संस्कृति वर्मा का पति आर्यन वर्मा रूपा शर्मा के ऑटोमोबाइल एजेंसी में काम करता था. रूपा शर्मा को आर्यन से विशेष लगाव हो गया था. इस बात की सूचना संस्कृति को भी मिली थी. बीच में आर्यन ने रूपा की एजेंसी को छोड़ दिया था. हालांकि रूपा आर्यन को पाना चाहती थी. इसी को लेकर संस्कृति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया गया था.
इस तरह हायर किए गए शूटर्स
संस्कृति को रास्ते से हटाने के लिए रूपा ने अपनी एजेंसी में काम करने वाले अभिनित कुमार उर्फ सन्नी का इस्तेमाल किया. अभिनीत ने अपने सहयोगी शिवशेख को इस कांड के लिए बताया तो 10 लाख रुपये में डील हुई. हालांकि यह बात भी सामने आई है कि आर्यन रूपा से प्यार नहीं करता था. रूपा का एकतरफा प्यार था.
यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी की '25' से पहले '25' वाली 'चाल'! NDA में किस पार्टी के लिए 'खतरा'? यहां समझिए