Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. अरुणाचल प्रदेश से शराब तस्कर ने शराब की ये खेप तेल टैंकर में तहखाना बनाकर छिपकर लाई थी, जिसे मुजफ्फरपुर में अनलोड किया जा रहा था. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर छापामारी की तो शराब कारोबारी शराब छोड़ कर फरार हो गया. इस दौरान टीम ने सैकड़ो कार्टून विदेशी शराब जब्त की.
शराब की कीमत 25 से 30 लाख के करीब
यह पूरी कार्रवाई उत्पाद विभाग की टीम ने मुसहरी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में की है. दरअसल उत्पाद विभाग की टीम लागातार शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चल रही है. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तेल टैंकर में शराब की बड़ी खेप को गांव के गाछी में शराब करोबारी अनलोड कर रहे हैं. पुलिस ने मौके से तेल टैंकर, कार और दो पिकअप को जब्त किया है. पुलिस टीम के जरिए शराब की खेप मांगने वाले शराब कारोबारी की पहचान की जा रही है. उत्पाद विभाग की टीम ने टैंकर से पकड़ी गई शराब की कीमत 25 से 30 लाख के करीब आंकी है.
पूरे मामले में उत्पाद इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पश्चिम बंगाल का एक तेल टैंकर में लोड करके मंगवाई गई शराब को अनलोड किया जा रहा था. उत्पाद विभाग की टीम ने शराब को जब्त किया. वहीं मौके से तेल टैंकर समेत चार वाहन भी जब्त किया गया. तेल टैंकर के पांच अलग-अलग चैंबर में शराब के दो सौ से अधिक कॉर्टन रखे गए थे. शराब कारोबारी की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान में शराब के धंधेबाज की पहचान कर ली गई है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बिहार में 2016 से ही लागू है शराबबंदी
बता दें कि बिहार में शराबबंदी 2016 से ही लागू है, लेकिन आज भी बिहार में शराब बंद नहीं हुई. आए दिन शराब की बड़ी खेप तस्करी करते पकड़ी जा रही है. शराब माफियाओं पर एक्शन भी होता है, लेकिन शराब का कारोबार रूक नहीं रहा है. कई बार इसे इस कानून को बदलने की मांग तक विपक्ष ने की.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: चरवाहा विद्यालय पर बोलने वाले अपने गिरेबान में झांकें, बोले तेजस्वी यादव 'पीएम मोदी खुद...',