Muzaffarpur Dalit Girl Murder Case: मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग की हत्या का मुख्य आरोपी संजय राय गिरफ्तार, बुलडोजर एक्शन के बाद चढ़ा हत्थे
Muzaffarpur Murder: नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सामने आने के बाद उसके परिजनों ने रेप का आरोप भी लगाया गया था, हालांकि एसएसपी राकेश कुमार ने साफ कर दिया है कि नाबालिग का रेप नहीं हुआ है.
Paru Dalit Girl Murder Case: मुजफ्फरपुर के पारू में दलित लड़की की हत्या मामले में सोमवार (19 अगस्त) को पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई और मामले का मुख्य आरोपी संजय राय गिरफ्तार कर लिया गया. मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने इसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इससे पहले ही कल रविवार को पारू गांव में आरोपी के घर पर कुछ लोगों ने जमकर बवाल किया था, जिसके बाद पुलिस की ये कार्रवाई सामने आई है. हत्या का ये मामला राजनीतिक रूप ले चुका है. आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी.
14 वर्षीय दलित नाबालिग की हुई थी हत्या
इससे पहले 14 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी संजय राय के घर की कुर्की जब्ती भी की थी. इसके घर पर बुलडोजर भी चलाया गया था. आरोपी का एक अन्य सहयोगी पहले ही गिफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. बीते 12 अगस्त को पारू थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सामने आने के बाद उसके परिजनों ने रेप का आरोप भी लगाया गया था, हालांकि एसएसपी राकेश कुमार ने साफ कर दिया था कि नाबालिग का रेप नहीं हुआ है, मेडिकल जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इस मामले का मुख्य आरोपी पहले पकड़ा जा चुका था, लेकिन बाद में वो फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस उसे शिद्दत से ढूंढ रही थी.
पुलिस के मुताबिक आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए सैरया इलाके से पकड़ लिया गया. इसकी गिरफ्तारी में एसआईटी की तीन टीम लगी हुई थी. इस मामले में एसएसपी राकेश कुमार ने बताया था कि जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार की बात सामने नहीं आई है. सोशल साइट पर जो बात सामने आई है कि लड़की के साथ रेप करके उसके छाती को काट लिया गया है और उसके प्राइवेट पार्ट्स में भी चाकू से हमला किया गया है, इन सब बातों में कोई सच्चाई नहीं है, मृतका के शरीर से डॉक्टरों ने सैंपल लेकर जांच के लिए बाहर भेजा है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
12 अगस्त को नाबालिग का फेंका मिला था शव
बता दें कि मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा में 12 अगस्त को एक नाबालिग का शव बरामद किया गया था, जिसके बाद लड़की का रेप कर हत्या की बात कही गई थी. इस मामले में परिजनों ने गांव के ही युवक को नामजद करते हुए थाना में मामला दर्ज करवाया था, जिसका नाम संजय राय था. घटना के संबंध में मृतका की बड़ी बहन ने बताया था कि इससे पहले मृतका के बहनोई की भी हत्या हो चुकी है और अब उसकी बहन की भी हत्या कर दी गई. परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी.
ये भी पढ़ेंः Firing In Buxar: रक्षाबंधन से पहले गोलियों से थर्राया बक्सर का पॉश इलाका, अंधाधुंध फायरिंग के बाद दो लोग गिरफ्तार