Maulvi Absconded With Madrasa Girl: मुजफ्फरपुर में एक मौलाना मदरसा में पढ़ने वाली एक छात्रा को शादी की नियत से अगवा कर लिया यानी लेकर फरार हो गए, जिसके बाद इस मामले में परिजन ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने मामले में तत्वरित कार्रवाई को करते हुए आरोपी मदरसा मौलाना को आज रविवार के दिन गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें अब न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. मामला मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया गया है. छात्रा को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है.
16 वर्षीया किशोरी छात्रा को किया अगवा
दअरसल मुजफ्फरपुर जिला के मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीया किशोरी छात्रा जो कि बीते दो दिन पूर्व मदरसा में पढ़ने के लिए गई और फिर घर नहीं लौटी. इस दौरान छात्रा के परिजन ने मदरसा के मौलाना के खिलाफ किशोरी को गायब किए जाने को लेकर सकरा थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराया. इसमें बरियारपुर गांव के रहने वाले एक 50 वर्षीय मौलाना को नामजद करते हुए आरोपी बनाया गया.
इसके बाग मनियारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी मौलाना को उसके घर बरियापुर से लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है और आरोपी मौलाना को पकड़ लिया. आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मामले में पुलिस ने क्या कहा?
मामले में मनियारी थाना केस की आईओ प्रीति कुमारी ने कहा कि मदरसा में पढ़ने वाली एक छात्रा की गुमशुदगी को लेकर लिखित शिकायत की थी. ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि लड़की को गांव के ही एक मौलाना के साथ जाते हुए देखा गया है. मौलाना लड़की को लेकर फरार हो गया है. आरोपी मौलाना को उसके घर से पकड़ा गया है और बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav: यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी ने पिता लालू यादव का लिया आशीर्वाद, कल से शुरू होगा पांचवां चरण