Muzaffarpur Aarushi Murder In Mumbai: महाराष्ट्र के सतारा जिले के कराड से शुक्रवार (2 अगस्त) को दिल दहलाने वाली खबर आई है, जहां बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली एक लड़की को उसके सिरफिरे आशिक ने उंची इमारत से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बेटी की मौत खबर मिलते ही मृतका के घर में कोहराम मचा है. 


शक में प्रेमी ने ले ली जान 


मृत लड़की का नाम आरुषि सिंह है, जो मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी. आरोपी का नाम ध्रुव चिक्कर है और वह हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है. दोनों कराड के कृष्णा मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर में पढ़ रहे थे. दोनों पहले दिल्ली में एक साथ पढ़ते थे और तब से इनमें दोस्ती थी. मेडिकल की पढ़ाई के लिए दोनों ने कराड के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले लिया.


लड़की का प्रेमी ध्रुव कॉलेज के पास एक बिल्डिंग में किराए के फ्लैट में रहता था. बुधवार के दिन ध्रुव ने आरुषि को अपने फ्लैट पर बुलाया और वहां उनका झगड़ा हो गया. ध्रुव ने आरुषि पर किसी दूसरे लड़के के साथ संबंध होने का आरोप लगाया और इसके बाद उनके बीच काफी बहस हुई. दोनों के बीच मारपीट भी हुई और दोनों घटना में घायल भी हुए. इसी दौरान ध्रुव ने आरुषि को इमारत के नीचे फेंक दिया, जहां मौके पर उसकी मौत हो गई.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


इस मारपीट में ध्रुव भी घायल हो गया और उसके पैर में चोट आई है. ध्रुव का अस्पताल में इलाज चल रहा है. देर रात आरुषि की मां कराड में पहुंची और ध्रुव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कराया. अभी ध्रुव को गिरफ्तार नहीं किया गया है, क्योंकि वो अस्पताल में इलाजरत है. मुंबई पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. बताया जाता है कि आरोपी के परिवार के लोग आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत हैं. एसपी के मुताबिक वो लोग वकालत के पेशे से जुड़े हुए हैं, जबकि मृतका के परिवार का राजनीतिक बैकग्राउंड रहा है.