Bihar News: 'अब मैनचेस्टर की नहीं मुजफ्फरपुर की होगी चर्चा', बोले गिरिराज सिंह अब बिहार को...
MP Giriraj Singh: मुजफ्फरपुर में गिरिराज सिंह ने बेला इंडस्ट्रियल एरिया में बने गारमेंट क्लस्टर का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने देश और बिहार के विकास की बात की.
Giriraj Singh Inspected Bela Garment Cluster: केंद्रीय कपड़ा उद्योग मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रिगेड नेता गिरिराज सिंह शनिवार (15 जून) को मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि बिहार और देश को विकसित बनने से कोई भी दुनिया की ताकत नहीं रोक सकती है और इस दिशा में हमलोग अग्रसर हैं. गिरिराज सिंह बेला इंडस्ट्रियल एरिया में बने गारमेंट क्लस्टर के निरीक्षण करने के लिए यहां पहुंचे थे.
'केंद्र की सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है'
केंद्र सरकार में कपड़ा उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार विकास करने के लिए अग्रसर है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है और इसका परिणाम है कि अब रोजगार को सृजन करने में बिहार आगे बढ़ रहा है. और केंद्र की सरकार का इसमें पूरा सहयोग मिल रहा है. यही कारण है कि अब बिहार और देश को विकसित बनने की राह में कोई भी नहीं आएगा.
गिरिराज सिंह ने कहा कि देश और बिहार के विकास को दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती. अब इसके लिए हम सब राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिल कर एक साथ कार्य कर रहे हैं. अब मैनचेस्टर की चर्चा नहीं मुजफ्फरपुर की चर्चा होगी मैनचेस्टर अंग्रेजो के साथ चला गया अब मुजफ्फरपुर आगे बढ़ेगा.
गिरिराज ने गारमेंट क्लस्टर का किया निरीक्षण
केंद्र सरकार में कपड़ा उद्योग विभाग के मंत्री नेता गिरिराज सिंह ने आज बेला इंडस्ट्रियल एरिया फेज टू में बने हुए गारमेंट क्लस्टर का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ में राज्य सरकार में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र और उद्योग विभाग के आला अधिकारी की टीम भी मौके पर मौजूद रही.
केंद्रीय मंत्री ने बेला में बने हुए गारमेंट क्लस्टर का बारीकी से निरीक्षण किया और जानकारी ली. साथ ही उन्होंने इस प्रकार के कार्य की प्रशंसा विभाग के लोगों की की. करीब दो घंटे से भी अधिक समय तक उन्होंने बेला में बने गारमेंट क्लस्टर का निरीक्षण किया.