Property Dealer Mukesh Pandey Murder: बिहार के मुजफ्फरपुर से गायब हुए प्रॉपर्टी डीलर मुकेश पांडेय की हत्या कर दी गई है. मुकेश पांडेय का शव दरभंगा से मिला है. दरभंगा की पुलिस को एक शव मिला था जिसकी पहचान बुधवार (31 जुलाई) की सुबह की गई. दरभंगा के अलीनगर थाना से कुछ दूर कमला नदी के पास सड़क किनारे झाड़ी से शव मिला है. परिजनों को इसके बारे में पता चला तो हड़कंप मच गया है.


परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी अपहरण की शिकायत


एक दिन पहले ही परिजनों ने थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. मृतक मुकेश पांडेय मूल रूप से हथौड़ी थाना के मधेपुर गांव के रहने वाले थे. मुकेश पांडेय के परिजनों ने बीते मंगलवार (30 जुलाई) को अपहरण कर लेने की बात कहते हुए हत्या करने की आशंका भी जताई थी. इसके बाद पुलिस ने सीतामढ़ी, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में कई जगहों पर छापेमारी भी की थी. हालांकि कुछ पता नहीं चला था लेकिन कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था. 


मुन्ना खान को बनाया गया है आरोपित


बताया जा रहा है कि जमीन के विवाद में ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस पूरे मामले में मुन्ना खान को आरोपित बनाया गया है. मुन्ना खान और मुकेश पांडेय ने एक जमीन खरीदी थी. इसके बाद दोनों के बीच विवाद चल रहा था. मृतक मुकेश पांडेय के परिजनों ने मुन्ना खान पर केस किया है.


दरभंगा की पुलिस ने मुकेश पांडेय के परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन दरभंगा के लिए निकल गए हैं. बताया जा रहा है कि डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इस मामले में मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को लेकर विशेष टीम का गठन किया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द अपराधियों को पकड़ा जाएगा.


सोमवार को घर से निकले थे मुकेश पांडेय


मृतक जमीन कारोबारी के भाई ने कहा था कि मुकेश पांडेय सोमवार (29 जुलाई) को घर से निकले थे. पटियासा में एक जमीन है जिसको लेकर मुन्ना खान से विवाद चल रहा है. उनके भाई के साथ पहले मारपीट की गई और फिर उनका स्कॉर्पियो में बैठाकर अपहरण कर लिया गया. मुन्ना खान और कुछ लोगों पर आरोप लगा है. 


यह भी पढ़ें- Supaul News:सुपौल के बोर्डिंग स्कूल में फायरिंग, तीसरी कक्षा के छात्र को दूसरे लड़के ने मारी गोली