Bihar Lok sabha Elections:सारण में चुनावी ड्यूटी के लिए जा रही असम राइफल्स की बस दुर्घटनाग्रस्त, कई जवान घायल
Elections 2024: चुनाव ड्यूटी को अंजाम देने जा रहे असम राइफल्स के जवानों की बस मुजफ्फरपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, कई जवान जखमी हो गए हैं, सभी का इलाज चल रहा है.
Police Personnel Bus Collided: लोकसभा चुनाव को लेकर पांचवें चरण में मतदान के लिए पुलिस के जवानों को चुनाव क्षेत्र में भेजा जा है. इसी बीच बुधवार (15 मई) को सारण में चुनाव के लिए ड्यूटी पर जाने के दौरान असम राइफल्स टीम की बस मुजफ्फरपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के बाद वहां काफी अफरा-तफरी मच गई. बस में सवार कई जवान घायल हो गए. दो की हालत गंभीर बनी हुई है, सभी घायलों का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है.
ट्रक से टकराई पुलिस जवान की बस
जानकारी के मुताबिक जिले के सकरा थाना क्षेत्र में असम राइफल्स के जवानों को लेकर जा रही बस की टक्कर एक ट्रक से हो गई, जिससे बस में सवार कई जवान घायल हो गए. इसमें दो जवानों को गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों को जब इसकी खबर मिली तब तत्काल ही लोगों ने घटनास्लथ पर पहुंच कर राहत और बचाव का काम किया और स्थानीय थाने को घटना की जानकारी दी.
ये हादसा मुजफ्फरपुर के सकरा थाना इलाके के सबहा गांव के पास एनएच-28 पर हुआ है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वहां उपस्थित लोगों के सहयोग से दुर्घटना में घायल असम राइफल्स के लोगों को तत्काल प्राथमिक इलाज करवा कर गंभीर रूप से घायल जवानों को एसकेएमसीएच भेज दिया, जहां डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज कर रही हैं.
एसकेएमसीएच में चल रहा इलाज
वहीं घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हमलोग यहां पहुंच गए थे और उसके बाद तत्काल ही पुलिस ने घायलों को एसकेएमसीएच पहुंचा दिया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. ट्रक का पता लगाया जा रहा है.
बता दें कि सारण में पांचवे चरण में मतदान 20 मई को है. इसे लेकर चुनान आयोग की तैयारी जोरों पर है. जिला प्रशासन से लेकर पुलिस महकमा तक अलर्ट है. पुलिस जवानों को ड्यूटी पर लगाने के लिए भेजा जा रहा है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके. सारण सीट बिहार की कई हॉट सीटों में से एक है. यहां मुख्य मुकाबला आरजेडी की रोहिणी आचार्य का बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी से होना वाला है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: अब तक पूरा नहीं हुआ किऊल-गया रेलखंड दोहरीकरण का काम, यात्रियों की टूट रही आस