Student Brought Weapon In Coaching: बिहार के मुजफ्फरपुर में कोचिंग में पढ़ाई के दौरान में गोली चलने से एक छात्रा घायल हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं इस दौरान में कोचिंग संस्थान में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. घायल छात्रा को आनन- फानन में इलाज के लिए शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला जिला के सकरा थाना क्षेत्र की बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


कोचिंग में अचानक चली गोली


घटना को लेकर कोचिंग संस्थान को चलाने वाले संचालक और टीचर मुकेश कुमार ने बताया कि आज अंग्रेजी की पढ़ाई के दौरान में पटाखे के जैसी आवाज हुई थी, जिसके बाद से मौके पर हम सब घबरा गए और बच्चो के बीच में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. इसके बाद देखा तो पता चला कि कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाली एक बच्ची को गोली लग गई और वो घायल हो गई.


इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. अब तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन आशंका है कि कोई छात्र अपने बैग में रख कर एक हथियार लाया था. इसकी कोई भी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. कोचिंग में इंग्लिश का क्लास चल रहा था और इसी दौरान में घटना हुई. किसने किया इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. 


एसएचओ ने क्या कहा?


इस पूरे मामले में सकरा थाना के एसएचओ राजू कुमार पाल ने बताया कि एक कोचिंग संस्थान में पढ़ने के दौरान में गोली चली है. एक छात्रा इसमें घायल हुई है. मामले में जांच की जा रही है. घटना के कारणों का पता किया जा रहा है. संस्थान के संचालक से भी इस संबध में पूछताछ की जा रही है. सभी बिंदु पर जांच की जा रही है. आशंका जताई जा रही है किसी छात्र ने बैग में हथियार लाया गया था और फिर घटना को अंजाम दिया गया है. मामले में जख्मी छात्रा से भी बयान लिया जा रहा है.


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'सीएम जब बंद कमरे में हों तो राज्य का क्या होगा'? यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला