Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में बच्चियों के साथ स्कूल में शिक्षक करता था अश्लील हरकतें, छात्राओं ने तंग आकर बताई दास्तां
Girls Student Molestation: मुजफ्फरपुर में गुरु शिष्या के रिश्ते को तार-तार करने का गंभीर मामला सामने आया है. एक शिक्षक पर आरोप है कि वह पढ़ाई के दौरान में स्कूल में बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करता था.
Obscene Act With Girls Student In Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर से स्कूली बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है. यह अनैतिक कार्य कोई और नहीं बल्कि उसी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक करता था. बच्चियों ने तंग आकर अपनी दास्तां परिजन को बताई, जिसके बाद परिजन ने इस मामले में बुधवार (24 जुलाई) स्कूल के प्राचार्य से शिकायत की.
आरोपी शिक्षक बहाना बनाकर फरार
वहीं इस कुकृत्य को अंजाम देने के बाद आरोपी शिक्षक बहाना बनाकर फरार हो गया है. पूरा मामला जिले के पियर थाना क्षेत्र के एक गांव के एक स्कूल का है. मामला की जानकारी के बाद एसडीएम ने कहा कि जांच करवाई जा रही है. शिक्षक पर आरोप है कि वह पढ़ाई के दौरान स्कूल में पढ़ने वाली कई बच्चियों के साथ पढ़ाने के दौरान न सिर्फ अश्लील हरकतें करता था बल्कि छेड़छाड़ भी किया करता था.
रोज-रोज इस हरकत से तंग आकर छात्राओं ने हिम्मत करके परिजनों को अपनी पूरी परेशानी बताई. मामले की जानकारी के बाद आरोपी शिक्षक मो. कासिम अंसारी मौके से बहाना बनाकर फरार बताया जा रहा है. इसकी पुष्टि स्कूल के प्राचार्य ने की है. पूरे मामले में एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि पियर थाना क्षेत्र के एक स्कूल की बच्चियों के साथ में अनैतिक कार्य और छेड़खानी किए जाने से संबंधित एक शिक्षक की शिकायत मिली है.
एसडीएम ने कहा बेहद गंभीर मामला
एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है और इसकी जांच कराई जा रही है. इसके लिए स्कूल के प्राचार्य और संबंधित थाने को निर्देश दिए गए हैं. मामले की जांच के बाद सत्यता पाए जाने पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः 'किसी भी पार्टी की सरकार आ जाए...', सरकारी नौकरी को लेकर IPS विकास वैभव ने की बड़ी बात