मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले में ठगी का एक अनोखा मामल सामने आया है जहाँ दो पशु व्यवसायियों से पुलिस के सिपाही की वर्दी में जांच के नाम पर ठगे दो लाख 10 हज़ार रुपए लेकर ठग फरार हो गए.मामला सदर थाना इलाके की भगवानपुर गोलंबर की है. जहां कथित दो सिपाहियों ने पशु बेचकर लौट रहे पशु व्यवसायियों से जांच के नाम पर पुलिसिया रोब दिखाकर 2 लाख 10 हजार रूपए छीन लिए हैं और थाने में आने का बहाना बनाकर गायब हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. फिलहाल इन सिपाहियों की अभी तक सिपाही की पहचान नहीं हो सकी है.



भटना के बारे में बताया जा रहा है कि बैजू राय मंगलवार की शाम अपने साथी के साथ भैंस बेचकर पिकअप वैन से घर लौट रहे थे. दोनों के पास कुल 2 लाख 10 हजार रूपए थें, जैसे ही पिकअप भगवानपुर गोलंबर पर पहुंची, सिपाही ने रुकने को कहा. गाड़ी रोकते ही मास्क नहीं लगने, मोटर व्हीकल एक्ट का पालन नहीं करने का रोब दिखाकर गाड़ी से उतरने को कहा.



जांच के नाम पर दोनो व्यापारियों से रुपए छिन लिए और थाना में बुलाकर जांच करने की बात कही, जब दोनों व्यापारी थाने पहुँचे तो वहां पर जांच करने की बात करने वाले कोई सिपाही नही मिले.



किसान बैजू राय की माने तो भगवानपुर गोलंबर पर जैकेट और खाकी पैंट पहने दो सिपाही खड़े थे, जिसने इन्हे रोक लिया. रुकने के बाद गाली गलौज करते हुए रुपए छिन लिए. रुपए की जांच करने के बाद लौटाने की बात कह कर थाना आने को कहा. जब ये थाना पहुंचे तो वहां कोई सिपाही नहीं था, मुंशी जी थे, जिससे मैंने शिकायत की तो उन्होंने कहा कि पुलिस रुपए नहीं छिनती और यह कहकर थाना से भगा दिया.




थाना से न्याय नही मिलने पर पीड़ित वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे, जहाँ एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि घटना के फैक्ट्स की जांच की जा रही है. जबतक फैक्ट्स की जांच नही की जाएगी सच्चाई का पता नही चल सकता है. अभी तक उनके द्वारा किसी भी पुलिस वाले कि पहचान नही की गई है. सीसीटीवी चेक की जा रही है उसे देख कर आगे की करवाई की जाएगी.
पुलिस द्वारा अपना पक्ष रखा जा रहा है मगर इसी थाने से चंद कदम की दूरी पर कुछ दिन पूर्व हीं पुलिस वालों द्वारा अवैध ढंग से ट्रक चालकों से पैसे वसूलने का विडियो वायरल होने पर पुलिस द्वारा कई पुलिस वालों पर करवाई की गई थी.