Nagaland Policeman Died In Arrah: बिहार के आरा में नागालैंड के एक पुलिस जवान की चलती बस में मौत हो गई. 10th Nap(IR) Bn जवान सोमवार (26 मई) को सीवान से चुनाव कराकर रोहतास चुनाव कराने जा रहे थे. इसी दौरान कोईलवर क्षेत्र के कोईलवर के आस-पास जवान की अचानक मौत हो गई. इसके बाद बस में मौजूद नागालैंड पुलिस के जवानों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी को दी. घटना को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में खलबली मच गई. 


चेकअप के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित किया


बताया जाता है कि जवान अपने बटालियन के साथ सीवान जिले से सातवें चरण का चुनाव कराने के लिए वाहन से रोहतास जा रहा था. इस दौरान अचानक रास्ते में कोईलवर के पास उनकी तबीयत बिगड़ गई. असहज महसूस करने के बाद साथी जवानों के सहयोग से इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां चेकअप के बाद डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई और देर रात जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.


इसके बाद भोजपुर डीएम महेन्द्र कुमार व एसपी नीरज कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली. मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान नागालैंड के मोकोकचुंग थाना क्षेत्र खेंसा गांव निवासी एलेमरेन के 42 वर्षीय पुत्र अकंगलूबा नसा है. वह नागालैंड पुलिस के 10th Nap(IR) Bn में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत थे. लोकसभा चुनाव कराने को लेकर 10th Nap(IR) बटालियन के साथ बिहार आए थे. 


पोस्टमार्टम कराकर नागालैंड भेजने की तैयारी 


वहीं, भोजपुर डीएम  महेंद्र कुमार ने बताया कि नागालैंड पुलिस 10th Nap(IR) बटालियन के जवान अकंगलूबा सीवान से चुनाव करा कर सातवें चरण का चुनाव कराने के लिए रोहतास जा रहे थे. उसी क्रम में उनकी तबीयत खराब हो गई. फिर आरा शहर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उनके बटालियन के कमांडेंट एवं परिजनों से बात करने के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम कराकर नागालैंड भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. 


बटालियन के कमांडेंट लखा कोजा ने बताया कि हम लोग सीवान में चुनाव कराने के बाद रोहतास जा रहे थे, बस में करीब साढ़े चार सौ जवान थे. जाने के क्रम में सीट स्टॉक के कारण जवान की मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके पार्थिव शरीर को वापस उनके बटालियन को सौंप दिया गया. 


ये भी पढ़ेंः Elections 2024: 'अंतिम चरण में बिहार की याद आई है अब क्या फायदा', तारकिशोर प्रसाद का राहुल गांधी पर तंज