(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar: नगर निकाय चुनाव से पहले खूनी खेल! बेतिया में सभापति उम्मीदवार की हत्या, सीने में दागी गई तीन से चार गोलियां
Nagar Nikay Bettiah Chairman Candidate Murder: नगर परिषद चुनाव में सभापति उम्मीदवार राजेश श्रीवास्तव को भगवती सिनेमा रोड स्थित उनके कार्यालय के पास गोली मारी गई है. पुलिस ने सात खोखा बरामद किया है.
बेतिया: बिहार में नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav 2022) से पहले जिले के नरकटियागंज में बेखौफ अपराधियों ने नगर परिषद के सभापति उम्मीदवार को गोलियों से भून दिया. सीने में तीन से चार गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वारदात शुक्रवार रात की है. तीन से चार की संख्या में आए अपराधियों ने नगर परिषद चुनाव में सभापति के उम्मीदवार राजेश श्रीवास्तव को भगवती सिनेमा रोड स्थित उनके कार्यालय के पास मौत के घाट उतारा है.
सहयोगियों को भी लगी है गोली
बताया जाता है कि इस दौरान उनके साथ मौजूद लोगों में से भी दो लोगों के पैर में गोली लगी है जिससे वह घायल हो गए. राजेश श्रीवास्तव के सीने में चार गोली लगी है और उनकी मौत हो गई. मौत की पुष्टि बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने की है. गोलियां की तड़तड़ाहत सुनकर लोगों में दहशत फैल गई. घटना की सूचना पर पहुंची शिकारपुर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की और कई खोखे चुनने में लग गई. कहा जा रहा कि अब तक मौके से सात खोखा बरामद हुआ है.
शहर के बीचों बीच बड़ी घटना को आसानी से दिया अंजाम
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गया है. सबसे हैरत की बात तो यह है कि शहर के बीचों बीच अपराधी इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस कुछ नहीं कर सकी. इधर, घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. घटना को लेकर लोगों मे आक्रोश भी देखा जा रहा है. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. घर में मातम है. सभी लोगों का रो रो करब बुरा हाल है. परिवार के लोगों में भारी आक्रोश है. पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों को ढूंढ कर उनको सजा दिलाने की मांग की जा रही.
यह भी पढ़ें-Bihar News: बिहार में 'चूहा' ने खुद को गोली से उड़ाया, सामने आई डिप्रेशन की बात