Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 : किशनगंज में वोटिंग के बाद समर्थक आपस में भिड़े, पत्थरबाजी में 12 से अधिक हुए घायल
Kishanganj News: मामला जिले की वार्ड संख्या 16 लाइन खानका का है. वोट नहीं देने को लेकर मारपीट की घटना हुई है. पुलिस इस मामले में कुछ कहने से बच रही है.
![Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 : किशनगंज में वोटिंग के बाद समर्थक आपस में भिड़े, पत्थरबाजी में 12 से अधिक हुए घायल Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 Supporters clash with each other after voting in Kishanganj ann Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 : किशनगंज में वोटिंग के बाद समर्थक आपस में भिड़े, पत्थरबाजी में 12 से अधिक हुए घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/fbf8a4865ec387fc4acba494bce6b46f1671385391992169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
किशनगंज: जिले की वार्ड संख्या 16 में रविवार को नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Election) की समाप्ति के बाद दो प्रत्याशी और उनके समर्थक आपस में ही भिड़ गए. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी भी हुई. इस पत्थरबाजी में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया.
घायलों को किया गया अस्पताल में भर्ती
मामला जिले की वार्ड संख्या 16 लाइन खानका का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वार्ड संख्या 16 से पार्षद पद के प्रत्याशी शमसू जमा उर्फ पप्पू और अंजार के बीच कांटे की टक्कर है. इस क्षेत्र में रविवार सुबह चुनाव के दौरान भी इनके समर्थकों के बीच हल्की-फुल्की झड़प हुई थी. शाम पांच बजे मतदान समाप्ति के पश्चात दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई. पत्थरबाजी में प्रत्याशी अंजार सहित कई लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती
इस घटना को लेकर एक युवक ने बताया कि वोट नहीं देने की वजह से समशु जमा के समर्थकों ने घर में घुसकर मारपीट की. एक अन्य महिला ने भी पूर्व पार्षद शमसु जमा और उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उपद्रवियों को खदेड़ कर मामले को शांत कराया. मौके पर अभी भी भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस अभी इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने से बच रही हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Hooch Tragedy: छपरा शराब कांड में पुलिसकर्मियों पर गाज, थानेदार समेत 4 सस्पेंड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)