Bihar Nagar Nikay Chunav Highlights: दूसरे चरण में 57.70% वोटिंग, कहीं फायरिंग तो कहीं झड़प के बीच हुआ मतदान

Bihar Nagar Nikay Chunav 2022: बिहार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग समाप्त हो गई है. कुल 68 निकायों में मतदान चल रहा था. 30 दिसंबर को परिणाम आएंगे.

ABP Live Last Updated: 28 Dec 2022 07:06 PM
दूसरे चरण में बिहार में हुई 57.70 फीसद वोटिंग

बुधवार को दूसरे चरण में बिहार के 23 जिलों में नगर निकाय का चुनाव हुआ. शाम पांच बजे तक कुल 57.70 फीसद वोटिंग हुई. 30 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

मुजफ्फरपुर में 49.3 प्रतिशत मतदान

मुजफ्फरपुर निगम चुनाव में शाम पांच बजे तक कुल 49.3% मतदान हुआ है.

छपरा पंचायत चुनाव में पैसे बांटने वाला उप प्रमुख गिरफ्तार

छपरा नगर पंचायत चुनाव में रुपये बांटने के आरोप में पुलिस ने मशरक प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.

नालंदा में वोटिंग के दौरान फायरिंग में एक जख्मी

नालंदा के बिहार थाना इलाके के मिरदाद मोहल्ले में मतदान केंद्र के पास बैठे पोलिंग एजेंट मोहम्मद अकीव खान पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. गोली लगने के बाद इलाके में भगदड़ मच गया है. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डीएम, एसपी, डीएसपी, समेत भरी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. आलाधिकारी डीएम और एसपी मामले का जायजा ले रहे हैं.

दरभंगा में 03:00 बजे तक के मतदान प्रतिशत 

नगर निगम दरभंगा 


01. मतदान का प्रतिशत :- 42
02. पुरुष मतदाता का प्रतिशत :-40
03. महिला मतदाता का प्रतिशत :- 44


नगर पंचायत, भरवाड़ा 


01. मतदान का प्रतिशत :- 55
02. पुरुष मतदाता का प्रतिशत :-51.9
03. महिला मतदाता का प्रतिशत :- 58.1


नगर पंचायत, सिंहवाड़ा 


01. मतदान का प्रतिशत :-54.50
02. पुरुष मतदाता का प्रतिशत :-53.7
03. महिला मतदाता का प्रतिशत :-55.3

समस्तीपुर में 03: 00 बजे तक के मतदान प्रतिशत

नगर निगम समस्तीपुर 


मतदान का प्रतिशत :- 43.40
पुरुष मतदाता का प्रतिशत :- 44.64
महिला मतदाता का प्रतिशत :- 42.16 


नगर पंचायत मुसरीघरारी  


मतदान का प्रतिशत :- 55.73
पुरुष मतदाता का प्रतिशत :- 52.37
महिला मतदाता का प्रतिशत :- 59.45


नगर पंचायत सिंघिया  
मतदान का प्रतिशत :- 50.32
पुरुष मतदाता का प्रतिशत :- 53.09
महिला मतदाता का प्रतिशत :- 47.67

पूर्व केंद्रीय मंत्री और मोतिहारी सांसद ने डाला वोट

मोतिहारी नगर निगम चुनाव के लिए चल रहे मतदान में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मोतिहारी सांसद राधामोहन सिंह ने अपना वोट डाला. मठिया जिरात स्थित गुरुकुल स्कूल में बने मतदान केंद्र पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राधामोहन सिंह ने लाइन में लगकर वोट डाला. मतदान करने के बाद सांसद राधामोहन सिंह ने लोगों से घर से निकलकर वोट डालने की अपील की.

रोहतास में 1:30 बजे तक 32% मतदान

रोहतास में 1:30 बजे तक 32% मतदान हुआ है.


रोहतास जिला में अब तक मतदान का प्रतिशत-:


सासाराम नगर निगम-32% मतदान


चेनारी नगर पंचायत- 52.82% मतदान


दिनारा नगर पंचायत-50.18% मतदान


काराकाट नगर पंचायत- 50.88% मतदान

समस्तीपुर में मतदान केंद्र पर हंगामा

समस्तीपुर में नगर निकाय चुनाव के दौरान जमकर हंगामा और हाथापाई हुई है. समस्तीपुर नगर निगम चुनाव के दौरान पंजाबी कॉलोनी के बूथ संख्या एक पर प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने बवाल किया है. मेयर प्रत्याशी ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उधर, मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ और डीएसपी के साथ भी नोकझोंक की है. मामले को शांत कराते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

मतदान को लेकर मुंगेर में सड़कों पर जायजा ले रहे एसपी

मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में 45 वार्डों में  मतदाताओं के मतदान के लिए 92 भवनों में 188 बूथ बनाए गए हैं. यहां चुनाव जारी है. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने दल बल के साथ खुद एसपी निकले हैं और सड़कों पर जायजा ले रहे हैं.

पटना में राज्यपाल फागू चौहान ने डाला वोट

पटना नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने वोट दिया. इसके साथ ही सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की.

बेतिया में मतदान के दौरान लोगों की भीड़

बेतिया में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मतदान जारी है. बेतिया नगर निगम क्षेत्र में भी मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. बेतिया नगर निगम के अलावा लौरिया नगर पंचायत में वोटिंग की जा रही. यहां कड़ाके की ठंड के बीच मतदाताओं का उत्साह देखा जा रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी है.

दरभंगा में 11 बजे तक के मतदान प्रतिशत

दरभंगा में 11:00 बजे मतदान प्रतिशत 


नगर निगम दरभंगा 


01. मतदान का प्रतिशत :- 25.1
02. पुरुष मतदाता का प्रतिशत :-11.3
03. महिला मतदाता का प्रतिशत :-13.8 


नगर पंचायत, भरवाड़ा 


01. मतदान का प्रतिशत :- 28.5
02. पुरुष मतदाता का प्रतिशत :-12.9
03. महिला मतदाता का प्रतिशत :- 15.6


नगर पंचायत, सिंहवाड़ा 


01. मतदान का प्रतिशत :- 31.9
02. पुरुष मतदाता का प्रतिशत :-14.3
03. महिला मतदाता का प्रतिशत :-17.6

संजय जायसवाल ने बेतिया में दिया वोट

बेतिया में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बेतिया में वोट डाला. इसके बाद उन्होंने सभी लोगों से मतदान अवश्य करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी से अनुरोध है कि मतदान जरूर करें. बेतिया का भविष्य इसी मतदान से सुदृढ़ हो सकता है.


नालंदा में मतदान केंद्र के पास दो पक्षों में मारपीट

नालंदा के बिहार थाना इलाके के बैगनाबाद मोहल्ले में नगर निकाय चुनाव के दौरान मतदान केंद्र के पास दो पक्षों में मारपीट हो गई. फायरिंग और रोड़ेबाजी की भी खबर है जिसमें कई लोग जख्मी हो गए हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर डीएम, एसपी, डीडीसी, डीएसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और जांच कर रही है.

मुंगेर में बूथों के पास लगे प्रत्याशी के पोस्टर हटाए जा रहे

मुंगेर नगर निगम चुनाव में कई बूथों के आसपास प्रत्याशी के बैनर दिखे. निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार के दिशा निर्देश पर प्रत्याशी के बैनर को नोंचकर उतारा गया. सर्किल मजिस्ट्रेट जगह जगह पर बूथों पर जाकर उम्मीदवारों के बैनर पोस्टर हटवा रहे हैं.

चुनाव को लेकर महिला वोटर्स में उत्साह

नगर निकाय चुनाव को लेकर महिला वोटर्स में खास उत्साह है. प्रथम चरण में भी पुरुष की अपेक्षा महिला वोटर्स के प्रतिशत ज्यादा रहे थे. दूसरे चरण में भी महिलाओं की कतार देखने को मिल रही.

पटना में फर्जी वोटर को पुलिस ने दबोचा

पटना में वार्ड नंबर 16 की बूथ नं 14 पर मारपीट की खबर है. फर्जी वोटर को पुलिस ने दबोचा और अपने साथ ले गई. फर्जी वोटर का नाम कुबेर राय बताया जा रहा है.

मुंगेर में मायूस होकर घर लौट रहे कई मतदाता

मुंगेर नगर निगम चुनाव में मतदान चल रहा, लेकिन मतदाता को परेशानी हो रही और कई वोटर्स बिना वोट डाले ही वापस लौट रहे. मतदाता का पहचान पत्र और बैलेट लिस्ट में फोटो है तो नाम गलत है. अगर नाम सही है तो फोटो गलत है. ऐसे में मतदाता मायूस होकर अपने घर जा रहे हैं.

दरभंगा में नौ बजे तक के मतदान प्रतिशत

पूर्वाह्न 09:00 बजे मतदान प्रतिशत 


नगर निगम दरभंगा 


01. मतदान का प्रतिशत :- 10.05
02. पुरुष मतदाता का प्रतिशत :-9.8
03. महिला मतदाता का प्रतिशत :- 10.3


नगर पंचायत, भरवाड़ा 


01. मतदान का प्रतिशत :- 10.15
02. पुरुष मतदाता का प्रतिशत :-9.8
03. महिला मतदाता का प्रतिशत :- 10.5


नगर पंचायत, सिंहवाड़ा 


01. मतदान का प्रतिशत :- 10.2
02. पुरुष मतदाता का प्रतिशत :-10.1
03. महिला मतदाता का प्रतिशत :-10.3

समस्तीपुर में चल रही वोटिंग

समस्तीपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर निकाय के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. निकाय चुनाव के अंतिम दिन समस्तीपुर नगर निगम, मुसरीघरारी व सिंघिया नगर पंचायत में  87 वार्ड के लिए 278 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां 220637 मतदाता वोट देंगे.

मुंगेर में कई जगहों की ईवीएम खराब

मुंगेर के मध्य विद्यालय कौड़ा मैदान के बूथ नंबर-23/1 में मुख्य पार्षद की ईवीएम आधे घंटे से खराब रहने के कारण मतदाताओं को परेशानी हो रही है. मुंगेर में नगर निकाय का मतदान शुरू होने के एक घंटे के अंदर तीन जगहों पर ईवीएम में खराबी होने से मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मोतिहारी में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग

मोतिहारी में नगर निकाय चुनाव में मेयर, उप मेयर समेत वार्ड कमिश्नर पद के लिए मतदान चल रहा है. मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम में मॉक ड्रिल किया गया. सभी उम्मीदारण के पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में मॉक ड्रिल हुआ. मोतिहारी में आज नगर निगम और अरेराज नगर पंचायत में वोटिंग चल रही है.

मुजफ्फरपुर में लोगों में उत्साह

मुजफ्फरपुर में कड़ाके की ठंड पर लोकतंत्र का महापर्व भारी है. 90 साल की महिला और 82 साल के बुजुर्ग अपने पोते के साथ वोट देने पहुंचे हैं.

मधेपुरा में 328 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में होगा कैद

मधेपुरा में दूसरे चरण का मतदान शुरू  है. मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद को लेकर जिले के तीनों नगर पंचायत में मतदान चल रहा. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान चलेगा. जिले के तीनों नगर निकायों में कुल 328 प्रत्याशी मैदान में हैं और इनके भाग्य का फैसला 46,327 मतदाता आज करेंगे. मुख्य पार्षद पद के लिए 29, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 33 और पार्षद पद के लिए 263 प्रत्याशी इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सबके भाग्य का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जाएगा.

नालंदा में 104 वार्डों के 401 मतदान केंद्रों में चल रही वोटिंग

नालंदा में द्वितीय चरण में जिला के छह नगर निकायों में मतदान चल रहा है. नगर निगम बिहार शरीफ, नगर पंचायत सरमेरा, नगर पंचायत परवलपुर, नगर पंचायत पावापुरी, नगर पंचायत रहुई एवं नगर पंचायत अस्थावां के 104 वार्डों में कुल 401 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रकिया शुरू हो गई है. हर बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

बैकग्राउंड

पटना: बिहार में बुधवार को 23 जिलों में नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में कुल 68 नगरपालिका का मतदान शुरू है. इसमें पटना समेत कुल 17 नगर निगम, दो नगर परिषद तथा 49 नगर पंचायत में मतदान होगा. सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा. वहीं गया की डोभी, फतेहपुर नगर पंचायत में अपराहन 3:00 बजे तक ही मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने दावा किया है कि पूरी तैयारी हो चुकी है. 


अधिक स्वच्छ, निष्पक्ष,पारदर्शी बनाने के लिए चुनाव होगा. नगर पालिका आम निर्वाचन में 3 पदों पार्षद, मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद पद के लिए मतदाता ईवीएम के जरिए मत का प्रयोग करेंगे. मतदाता के सत्यापन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा डिजीटल फोटोग्राफी सर्विलांस एप का प्रयोग मतदान केंद्रों पर किया जाएगा तथा लाइव वेबकास्टिंग होगी. इसके तहत यदि कोई मतदाता दोबारा मतदान करने जाते हैं तो सत्यापन के काम में उनकी पहचान हो जाएगी और फर्जी बोगस करने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. दूसरे चरण में नगर निगम, नगर परिषद तथा नगर पंचायत मिलाकर 68 नगरपालिका में कुल 6194826 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें 3260259 पुरुष मतदाता एवं 2934317 महिला मतदाता तथा 250 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. दूसरे चरण में बिहार के 23 जिलों में कुल 1665 पद के लिए मतदान होगा जिसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 1529, मुख्य पार्षद के लिए 68 पद एवं उप मुख्य पार्षद के लिए 68 पद निर्धारित है.


दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 11127 है. इनमें वार्ड पार्षद पद के लिए 9430, उप मुख्य पार्षद के लिए 835 एवं मुख्य पार्षद के लिए 862 अभ्यर्थियों के भाग्य का आज कैद होगा. इसमें 5154 पुरुष अभ्यर्थी हैं जबकि महिला अभ्यर्थियों की संख्या दूसरे चरण में पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा है. 5973 महिला अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमा रही है. राज्य निर्वाचन आयोग ने कई नियम और शर्तें लागू की हैं जिसमें मतदान केंद्र के 100 मीटर के परिधि में धूम्रपान का सेवन तक मना करने का आदेश जारी किया है. धूम्रपान करते पकड़े जाने पर 200 रुपये तक का जुर्माना और छह माह का कारावास दोनों से दंडित किया जा सकता है. पटना नगर निगम के चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने मतगणना केंद्र पर ईवीएम मशीन और भी पढ़ ले जाने के लिए कई रूटों का बदलाव किया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.