Bihar News: नालंदा में चिटफंड कंपनी ने ग्रामीणों से की लाखों की ठगी, दस साल में राशि चार गुना करने का दिया झांसा
Chit Fund Company: ग्रीन टच प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी की रसीद देकर ग्रामीणों से रुपया जमा कराया जाता था कि दस साल में रुपया चार गुना हो जाएगा. ठगी के बाद पुलिस अब मामले की तफ्तीश में जुटी हहै.
Chit Fund Company Cheated The Villagers: नालंदा में इन दिनों फ्रॉड इस तरह से जाल बिछा रहा कि किसी न किसी तरह से भोले भाले लोग इस जाल में फंस रहे हैं, जब लोगों को फ्रॉड के जाल में फंसने का एहसास होता तो ठगी करने वाले बड़े आराम से दूसरे स्थान पर भाग निकलते हैं, ताजा मामला जिले के बिंद थाना के रामपुर गांव का है. यहां भोले भाले ग्रामीण से लाखों रुपये की ठगी हुई है. इस चिटफंड कंपनी के अभिकर्ता ने दस साल में राशि चार गुना करने का झांसा देकर ठगी की है.
दस साल में रुपये चार गुना करने का झांसा
बताया जाता है कि ग्रीन टच प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी नामक की रसीद देकर भोले भाले ग्रामीण से इस कंपनी के एजेंट बताकर हर घर-घर पहुंचकर रुपया जमा कराता था और ग्रामीणों से वादा किया गया था कि दस साल में रुपया चार गुना हो जाएगा. अगर कंपनी रुपये नहीं देगी तो वह अपनी संपत्ति बेचकर देगे. ठगी के शिकार हुए ग्रामीण उमेश राउत समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि घर-घर आकर एक हजार या दो हजार रुपये प्रति माह ग्रीन टच प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी की रसीद देकर रुपये जमा करता था.
ग्रामीणों से वादा किया था कि दस साल होने पर चार गुना रुपया मिलेगा, मगर एजेंट धनंजय कुमार जो गांव का रहने वाला था. उसी ने सभी ग्रामीणों को जमा करने की बात बताई थी. मगर अब यह एजेंट भागकर बिहारशरीफ में रहने लगा और वहां जाकर हक के रुपये मांगने पर सभी को गाली-गलौज कर भगा देता है. पीड़िता सरिता देवी ने बताया कि मेरी बेटी की शादी करनी थी, बेटी की शादी करने के लिए पैसा जमा किए थे. हर माह जमा किया जाता था, मगर अब इस कंपनी का पता नहीं चल रहा है.
ठगी मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस कंपनी के नाम पर ठगे हुए ग्रामीणों ने शनिवार की शाम बिंद थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है और थाना में आवेदन दिया गया है. थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से करीब पांच से आठ लाख रुपये की ठगी हुई है. आवेदन दिया गया है. मामला दर्ज कर जांच की जाएगी. इन लोगों ने बताया कि गांव के ही एक युवक के कहने पर रुपया जमा किया है, उस युवक से पूछताछ की जाएगी, जिस कंपनी का रसीद देकर रुपए जमा कराया गया है वह प्रथम दृश्य में फर्जी लग रही है. जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Omar Abdullah Row: 'आज उस पर...', अफजल गुरु को लेकर उमर अब्दुल्ला के बयान पर रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को लपेटा