Bihar Crime News: पेंशन का पैसा नहीं देने पर पिता के साथ मिलकर बहू ने की सास की हत्या, सनसनीखेज खुलासा
Nalanda News: बिहार थाना इलाके के मुरौरा गांव की घटना है. पुलिस ने आरोपित बहू को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक महिला के बेटे ने थाने में हत्या की शिकायत दर्ज कराई है.
नालंदा: बिहार के नालंदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बिहार थाना इलाके के मुरौरा गांव में बुधवार (10 जनवरी) को एक बहू ने अपने पिता के साथ मिलकर सास की हत्या कर दी. इसके पीछे पेंशन के पैसे को लेकर विवाद बताया जा रहा है. मृतक महिला की पहचान 59 वर्षीय विमला शर्मा के रूप में की गई है. पुलिस ने आरोपित बहू रूबी देवी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के बेटे कौशल कुमार ने बिहार थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
क्या है पूरा मामला?
इस मामले में मृतक महिला विमला शर्मा के दामाद रौशन कुमार ने बताया कि दो साल पहले उनके ससुर की मौत हो गई थी. वह सरकारी कर्मी थे. उनकी सास को पेंशन मिलता था. उनकी सास हर माह पेंशन का पांच हजार रुपया बहू को देती थी. इसके बाद भी सास को खाना-पीना नहीं दिया जाता था. खाना मांगने पर सास के साथ झगड़ा करती थी. रूबी देवी पेंशन का सारा रुपया लेना चाहती थी. नहीं देने पर सास को प्रताड़ित करती थी.
दामाद ने बताया कि बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने उन्हें कॉल कर बताया कि उनकी सास की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. इसके बाद वह गया से ससुराल पहुंचे. मृतक महिला के बेटे कौशल कुमार ने भी बताया कि उनके ससुर और पत्नी ने रुपये के लिए मां की हत्या कर दी है. बताया जाता है कि महिला रूबी देवी ने अपने पिता को बुलाया था. घटना के बाद वह फरार हो गया.
मंगलवार की रात बहू और सास में हुआ था झगड़ा
पड़ोसी किरण देवी ने बताया कि मंगलवार की शाम से ही बहू और सास से झगड़ा हो रहा था. मंगलवार रात तक मामले को सुलझा लिया गया था. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. परिजनों के आरोप पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बहू को गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि महिला के बेटे ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें पत्नी और ससुर को आरोपित किया गया है. पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पेंशन का रुपया नहीं देने पर घटना को अंजाम देने का आरोप है. पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Nawada News: नवादा में 4 बेटियों का पिता शराब के साथ गिरफ्तार, तस्करी का कारण बताया तो पुलिस भी चौंक गई