(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nalanda News: बिहार के नालंदा में दिनदहाड़े हो गया डबल मर्डर, लूटपाट के दौरान दादी-पोते की हत्या
Nalanda Double Murder: बुजुर्ग महिला का शव खाट पर था जबकि बच्चे का शव फर्श पर पड़ा हुआ था. दोनों के गले में रस्सी का फंदा लगा था. परिजनों ने चार लाख से अधिक के लूटपाट का आरोप लगाया है.
नालंदा: परवलपुर थाना क्षेत्र के करणबिगहा गांव में अज्ञात बदमाशों ने दादी-पोते की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार (27 जून) शाम की है. जब पड़ोसी घर गए तो डबल मर्डर का खुलासा हुआ. सूचना मिलने के बाद दलबल के साथ परवलपुर थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे. जांच करने के लिए हिलसा डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे. मृतकों की पहचान किराना दुकानदार अंजन भाई पटेल की 70 वर्षीय मां मीना देवी और चार वर्षीय पुत्र अंश पटेल के रूप में की गई.
बुजुर्ग महिला का शव खाट पर जबकि बच्चे का शव फर्श पर पड़ा था. दोनों के गले में रस्सी का फंदा लगा था. पुलिस मान रही है कि गला घोंटकर हत्या की गई है. वहीं दूसरी ओर परिजनों ने चार लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट का आरोप भी लगाया है. दोहरे हत्याकांड के सामने आते ही गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि अंजन भाई पटेल पिलिच गांव में जेनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं. इस कारण वह दुकान चले गए थे. घर के अन्य सदस्य शादी समारोह में गए थे. घर में दादी-पोता अकेले ही थे.
डबल मर्डर को लेकर हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि फांसी लगाकर हत्या की गई है. हो सकता अंदरूनी मामला हो. पुलिस जांच में जुट गई है. अभी तक परिजन कुछ बोल नहीं रहे हैं. हमलोग टेक्निकल एविडेंस को इकट्ठा करने में जुट गए हैं. लूटपाट की बात भी सामने आई है. सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है.
एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया
इस मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. दादी और पोते का शव बरामद किया गया है. एसपी ने यह भी बताया है कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फांसी लगाकर हत्या की गई है. मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बार-बार भेदभाव का आरोप लगाने वालों को केंद्र सरकार ने दिया करारा जवाब? सुशील मोदी का महागठबंधन सरकार पर हमला