Nalanda Murder: तालाब से मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद बात इतनी बढ़ गई कि एक व्यक्ति की जान चली गई. बेटे के सामने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामला नालंदा के छबिलापुर थाना इलाके के कटारी गांव का है. मृतक की पहचान जितेंद्र राजवंशी (45 साल) के रूप में की गई है. मृतक जितेंद्र राजवंशी के 16 वर्षीय पुत्र राजा से पुलिस ने पूछताछ की है. उसके बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच की जा रही है. 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि सार्वजनिक तालाब से मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में कुछ दबंगों ने राजा की पिटाई कर दी. इससे किशोर जख्मी हो गया. पिटाई के बाद वापस बेटे को लेकर जितेंद्र राजवंशी दबंगों के पास चले आए और गाली-गलौज करने लगे. इस पर बात बढ़ गई और दबंगों ने जितेंद्र राजवंशी की पिटाई कर दी. इससे उनकी मौत हो गई. 


घटना के बाद आरोपित गांव छोड़कर हुए फरार


हालांकि पिटाई से जख्मी हुए जितेंद्र राजवंशी को गांव वाले इलाज के लिए राजगीर के सरकारी अस्पताल पहुंचे. हालांकि डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि पिता की पिटाई पर बेटे ने शोर मचाया तो गांव के कुछ लोग पहुंचे मगर दबंग छुप गए. उसके बाद वे गांव से फरार हो गए हैं. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.


बेटे ने पुलिस को बताई सारी घटना


घटना के संबंध में मृतक जितेंद्र राजवंशी के बेटे ने पुलिस को बताया कि वह दोस्तों के साथ गांव के ही तालाब में मछली पकड़ रहा था. उसी दौरान गांव के चार-पांच दबंग मौके पर आकर मछली पकड़ने से रोकने लगे. इस पर उसने कहा कि यह तालाब तो सार्वजनिक है. इसमें कोई भी मछली पकड़ सकता है. यह बात सुनने के बाद बदमाश पिटाई करने लगे थे. 


इस मामले में छबिलापुर थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. पीट-पीटकर हत्या की गई है. मृतक जितेंद्र राजवंशी के पुत्र से पूछताछ की गई है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में की जा रही है. मछली पकड़ने के दौरान हुए विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Motihari News: मोतिहारी में 10 किलो चरस के साथ पकड़ा गया सरकारी शिक्षक, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश