Watch: बिहार के नालंदा में दबंगई का वीडियो देखें, घर पर चढ़कर लाठी-डंडे से हमला, फायरिंग भी की गई, 4 लोग जख्मी
Crime News: घटना नालंदा के परवलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. रविवार की देर रात फायरिंग करने वाला गिरफ्तार हो गया है.
नालंदा: बिहार के नालंदा में दबंगई का वीडियो सामने आया है. ना सिर्फ घर पर चढ़कर लाठी डंडे से हमला किया गया है बल्कि हथियार से फायरिंग भी की गई है. घटना परवलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. रविवार को गांव के कुछ दबंग लोगों ने एक महिला के साथ गाली गलौज की. विरोध करने पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने महिला के घर पहुंच गए और इस घटना को अंजाम दिया. मारपीट और तोड़फोड़ के दौरान घर के चौर लोग जख्मी भी हो गए.
सूचना देने के दो घंटे बाद पहुंची पुलिस
सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना का वीडियो पीड़ित परिवार ने रिकॉर्ड कर लिया था. इस मामले में जख्मी लोगों ने बताया कि महिला रविवार की सुबह शौच के लिए खेत जा रही थी. इसी दौरान गांव के दबंगों द्वारा महिला के साथ छेड़खानी का प्रयास किया गया. विरोध करने के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. परिवार के साथ मारपीट और घर पर पथराव किया गया. सूचना देने के दो घंटे बाद पुलिस पहुंची लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई.
तस्वीरें कैसे झूठ बोलेंगी! नीतीश कुमार के जिले नालंदा का मामला है. आरोप- रविवार की सुबह शौच के लिए महिला खेत में जा रही थी. उसके साथ छेड़खानी का प्रयास किया गया. विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट और फिर उसके घर पर चढ़कर गोलीबारी की गई. 4 लोग जख्मी हुए हैं. नालंदा से अमृतेश pic.twitter.com/b3y53pELVE
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) August 21, 2022
यह भी पढ़ें- Attack on Nitish Kumar Carcade: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड पर पथराव मामले में बड़ी कार्रवाई, 13 लोग गिरफ्तार
देर रात फायरिंग करने वाला हुआ गिरफ्तार
घटना के संबंध में हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि टीम बनाकर गांव में छापेमारी की गई थी. वीडियो के आधार पर कई लोगों की पहचान की गई है. रविवार की रात छापेमारी कर फायरिंग करने वाले व्यक्ति मनोज सिंह को उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी हथियार बरामद नहीं हुआ है. लाठी से हमला और पथराव करने वाले ज्यादातर लोग गांव छोड़कर फरार हैं. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: प्रधानमंत्री पद को लेकर बोले उपेंद्र कुशवाहा- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सर्वश्रेष्ठ साबित होंगे