Nalanda Girl Students Drowned: नालंदा के नूरसराय थाना इलाके के जगदीशपुर तियारी गांव में मंगलवार की सुबह एक बड़ी घटना घटी है. बीती रात सोमवार को जन्माष्टमी के मौके छात्राओं ने पूजा पाठ की और मंगलवार की सुबह गांव की ही नदी में चार छात्राएं भगवान कृष्ण की मूर्ति विसर्जन करने के लिए गईं थीं, जहां एक छात्रा की डूबने से मौत हो गई. वहीं उसको बचाने के लिए पानी में कूदी तीन अन्य छात्राओं की हालत गंभीर है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. 


पैर फिसलने के कारण डूबी छात्रा


बताया जाता है कि विसर्जन के दौरान एक छात्रा खुशबू कुमारी का पैर फिसल गया था, जिससे वह पानी में डूबने लगी उसे बचाने के लिए तीन अन्य सहेलियों ने शोर मचाया और फिर खुद पानी में कूद गईं, उसी दौरान कुछ गांव के युवक की नजर पड़ी तो युवकों ने देवदूत बनकर नदी से तीन लड़कियों को निकल लिया, मगर एक सहेली की मौत हो गई.


पानी से निकली तीन लड़कियों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज चल रहा है, मृतका छात्रा की पहचान सुनील बिंद के 12 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में हुई है, फिलहाल शव को बरामद करने के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.


देवदूत बनकर आए कौशल कुमार ने बताया कि शौच करने के लिए खेत की ओर गए हुए थे. इसी दौरान गांव के ही चार छात्रा एक साथ जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण जी की मूर्ति को विसर्जन करने के लिए तालाब में गईं हुई थी, एक सहेली को बचाने के लिए शोर मचाकर तीन सहेली छलांग लगा दी थी, सभी एक दूसरे को बचाने के चक्कर में डूब रहीं थीं, उसने अकेले ही तीन छात्राओं को बचा लिया. मगर एक डूब गई थी. जख्मी छात्राएं रविता कुमारी, जूली कुमारी और रीता कुमारी हैं. अगर ये सहेलियां शोर मचाकर पानी में छलांग नहीं लगती तो एक बड़ी घटना होती, क्योंकि पानी ज्यादा था और इन लोगों को तैरना नहीं आता था. 


थाना प्रभारी ने क्या कहा?


वहीं नूरसराय थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि कृष्ण जी की मूर्ति को विसर्जन करने के लिए छात्राएं गई थीं, उसी दौरान पैर फिसल जाने के कारण एक छात्रा पानी में डूबने लगी थी, उसी को बचाने के लिए तीन अन्य सहेलियों ने भी छलांग लगा दी. वहां मौजूद एक युवक ने तीन को बचा लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि नदी में जल स्तर बढ़ने के बाबजूद लोग नदी में जाने से बाज नहीं आ रहे है. 


ये भी पढ़ेंः जन्माष्टमी पर गया में प्रेमिका के घर हलवा खाने पहुंचा था प्रेमी, 'मीठा' के साथ 'तीखा' दर्द भी मिला