'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' के लिए गोल्डी कुमारी का चयन, जानिए बिहार की इस बेटी की उपलब्धि
Bihar News: गोल्डी कुमारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के हरनौत की रहने वाली हैं. इस खबर के आने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है.
Bihar News: बिहार के नालंदा की रहने वाली गोल्डी कुमारी को का चयन 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' के लिए किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) उन्हें पुरस्कार देंगी. गोल्डी कुमारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा के हरनौत की रहने वाली हैं. अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी गोल्डी कुमारी को राष्ट्रपति भवन में 26 दिसंबर को आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा.
नीतीश सरकार से भी मिला है सम्मान
गोल्डी को ई-मेल से राष्ट्रीय पुरस्कार के बारे में जानकारी दी गई है. इसके बाद से परिवार वालों में खुशी है. हाल ही में थाईलैंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा के दौरान शॉट पुट (गोला फेंक) व जैवलिन थ्रो में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं. नीतीश सरकार (Nitish Government) की ओर से भी गोल्डी को सम्मान मिला है.
दिव्यांग होने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत
बता दें कि नालंदा की बेटी गोल्डी ने 13वीं राष्ट्रीय जूनियर एवं सब जूनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं. हरनौत के सिरसी गांव निवासी संतोष यादव की पुत्री गोल्डी कुमारी की उपलब्धि से हर तरफ चर्चा हो रही है. दिव्यांग होने के बावजूद गोल्डी ने हिम्मत नहीं हारी और आज खेल जगत में एक मिसाल पेश की है. बचपन में हुए एक हादसे के बाद उन्होंने अपने बाएं हाथ को खो दिया था लेकिन अपने हौसले को बनाए रखा.
क्या कहते हैं गोल्डी के ट्रेनर?
इस सम्मान को लेकर गोल्डी कुमारी के ट्रेनर कुंदन कुमार पांडेय ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से 24 से 26 दिसंबर तक आयोजित इस कार्यक्रम में गोल्डी और उसके साथ जाने वाले अभिभावकों के ठहरने की व्यवस्था होगी. समारोह में भाग लेने के लिए गोल्डी को सरकारी नियमों के अनुसार इकोनॉमी क्लास व स्थानीय परिवहन में हवाई किराए की प्रतिपूर्ति की भी जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में मुखिया और 14 वार्ड सदस्यों ने एक साथ सौंपा इस्तीफा, कारण जानकर रह जाएंगे दंग