VIDEO: नालंदा में चलती बाइक पर गिरा था विशाल ताड़ का पेड़, दो दोस्तों की मौत का लाइव वीडियो आया सामने
CCTV Footage: नालंदा में चलती बाइक पर अचानक पेड़ गिरने का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है. जिस सड़क पर यह हादसा हुआ यह काफी व्यस्त इलाका है.
Nalanda Youths Death Live Video: नालंदा के बिहार थाना इलाके के हॉस्पिटल मोड़ के पास शुक्रवार की दोपहर सड़क किनारे जर्जर ताड़ का पेड़ अचानक चलती बाइक सवार के ऊपर गिर गया, जिससे बाइक पर बैठे दो दोस्त की मौत हो गई. मौत ऐसी हुई कि वहां पर मौजूद लोगों को कुछ समझ नहीं आया. पेड़ गिरने के बाद बाइक सवार युवकों को उठाने का मौका भी नहीं मिला, अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिससे देखकर रुह कांप जाएगी.
चलती बाइक पर अचानक गिरा था पेड़
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चलती बाइक पर अचानक पेड़ गिर गया. सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद शहर में एक अलग ही चर्चा है. जिस सड़क पर यह हादसा हुआ यह काफी व्यस्त इलाका है, यदि यह ताड़ का पेड़ गिरने के समय टोटो या ऑटो सवारी गुजरती तो कई लोगों की मौत हो सकती थी. सूचना मिलने के बाद नगर आयुक्त, एसडीएम, समेत अन्य वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे और मामले की जांच की थी. घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा भी किया था. लोगों को समझा बुझाकर स्थिति को समान्य किया गया.
बिहार के नालंदा में चलती बाइक सवार पर गिरा ताड़ का पेड़, दो दोस्त की मौत, मौत का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने.. pic.twitter.com/91AVJBhH9q
— Amritesh Kumar (@Amriteshnalanda) August 4, 2024
बाजार से घर लौटते समय हुआ था हादसा
मृतक की पहचान बिहार थाना इलाके के इमादपुर मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय शाहबाज ओर दूसरा 23 वर्षीय सुजाऊल इस्माइल के रूप में हुई है. दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. बाजार से घर लौटने के समय यह हादसा हुआ था. बिहार शरीफ के एडीएम अभिषेक पलासिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थे, घटना घटी है. मृतक के परिवार वालों को मुआवजा देने की प्रक्रिया की जा रही है. दरअसल बिहार में हो रही लगातार बारिश और तेज हवा के कारण कई जगहों पर पेड़ और बिजली के तार टूट कर गिर रहे हैं. जिस कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट